ग्वालियर

Hathras Incident: उत्तर प्रदेश के भोले बाबा को ढूंढ़ने MP में भी दबिश, जानें ग्वालियर से क्या है कनेक्शन

Hathras Incident: उत्तर प्रदेश के भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के हाथरस आश्रम में भगदड़ के दौरान गई थी 122 लोगों की जान। भोले बाबा फरार हैं और यूपी में बाबा को तलाशती हुई एमपी के एक आश्रम तक पहुंच गई। जानें आखिर क्या है मामला

ग्वालियरJul 04, 2024 / 10:59 am

Sanjana Kumar

ग्वालियर स्थित मकान जिसे जिसे किराए पर लेकर भोले बाबा सूरज पाल ने दिया था हरि विहार आश्रम नाम।

Hathras Incident: हाथरस हादसे में उत्तर प्रदेश के भोले बाबा को ढूंढ़ती हुई पुलिस अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के आश्रम में पहुंच गई। दरअसल ग्वालियर के झंडा का पुरा गांव में भी भोले बाबा का हरि विहार नाम से आश्रम था। यहां तिघरा थाना पुलिस ने दबिश दी।
पुलिस ने आश्रम के सत्संग मंच, तल घर और सभी कमरों में बाबा को ढूंढा। बता दें कि हादसे के बाद से भोले बाबा सूरजपाल फरार चल रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के बाद ग्वालियर की तिघरा थाना पुलिस ने बाबा के इस हरि विहार आश्रम में दबिश दी है। हालांकि आश्रम से तिघरा पुलिस को कुछ भी नहीं मिला।

सेवादारों से मिली जरूरी जानकारी

पुलिस को ग्वालियर स्थित भोले बाबा सूरजपाल के इस आश्रम हिर विहार से भले ही कुछ नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद सेवादारों से पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। सेवादारों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाबा ने यह बिल्डिंग किराए पर लेकर यहां आश्रम शुरू किया था। लेकिन अब यह आश्रम बंद हो चुका है। ग्वालियर के इस आश्रम में आखिरी बार बाबा 10 मई को अपने परिवार के साथ आए थे।
ये भी पढ़ें: Shahdol News: शर्मनाक, एक बार फिर दलित की पिटाई का वीडियो वायरल

मकान मालिक बोला खाली करा लिया आश्रम, दीवार से मिटाया नाम

मकान को आश्रम के लिए किराए पर देने वाले मकान मालिक राम अवतार कुशवाहा ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरि विहार आश्रम को खाली कर दिया है। वहीं इसकी दीवार पर लिखा बाबा का नाम भी मिटा दिया गया है। आश्रम का नाम और बैनर, पोस्टर सब कुछ ढंक दिया गया है।

आश्रम में भगदड़ में हुई थी 122 लोगों की मौत, बाबा है फरार

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो दिन पहले 2 जुलाई को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के प्रवचन के बाद भक्तों में भगदड़ मच गई थी। हादसे में अब तक 122 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं हाथरस हादसे के बाद से ही भोले बाबा सूरजपाल फरार चल रहा है। उसकी तलाश में देशभर में अलग-अलग टीम काम कर रही हैं। एमपी पुलिस ने बाबा से संबंधित जांच कार्रवाई करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को सारी डिटेल भेज दी है।
ये भी पढ़ें: MP Nursing College Scam: सुप्रीम कोर्ट जाएगा एमपी का नर्सिंग घोटाला, मंत्री विश्वास सारंग की मुश्किलें बढ़ीं

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / Hathras Incident: उत्तर प्रदेश के भोले बाबा को ढूंढ़ने MP में भी दबिश, जानें ग्वालियर से क्या है कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.