ग्वालियर

एयरबेस के आसपास शादी समारोह में की हर्ष फाइरिंग तो सीधे जाएंगे जेल

यह कैसा प्रतिबंध…जिंदगी के साथ सेना तक परेशान, एयरफोर्स परिसर के आसपास आए दिन हर्ष फायर, गोलियों से खतरा देख पुलिस से कहा इसे रुकवाओ… अब की हर्ष फायरिंग तो सीधे होगी जेल…

ग्वालियरFeb 21, 2024 / 08:38 am

Sanjana Kumar

ग्वालियर में हर्ष फायरिंग ने भारतीय वायुसेना के लिए भी संकट पैदा कर दिया है। स्टेशन के दायरे में एक किलोमीटर के दायरे में हर्ष फायङ्क्षरग होने से गोलियां परिसर में आकर गिर रही हैं, जो कि वायुसेना के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र में हर्ष फायरिंग करने पर जेल भेजने की तैयारी की है। दरअसल, वायुसेना ने ग्वालियर पुलिस को चिट्ठी लिखकर बताया है कि उनकी हद में खोखे (चले हुए कारतूस) मिल रहे हैं वह एयरफोर्स का एमुनेशन (गोली बारूद) नहीं हैं। पुलिस पता लगाए कि फायरिंग कहां से कौन करता है। इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगवाई जाए।

मैरिज गार्डन को चेतावनी

हर्ष फायर हुआ तो कार्रवाई वायुसेना स्टेशन के एक किलोमीटर परिधि में अब हवाई फायर नहीं होगा। इस हद में लाइसेंस शस्त्र धारकों और मैरिज गार्डन की गिनती की गई है। अब इन्हें हिदायत दी गई है हर्ष फायर नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने शौक में गोली चलाई तो उसकी बंदूक तो छिनेगी, उसे भी जेल जाना पड़ेगा। मैरिज गार्डन संचालकों को अपने यहां आयोजित शादी, पार्टी में बंदूक लेकर आने वालों को समझाना हैं। इसके बाद भी कोई हर्ष फायर करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना देनी होगी।

मुरैना एसपी को भी खत, घर पहुंचेगा नोटिस

एयरबेस से एक किलोमीटर की परिधि में मुरैना जिले के कुछ गांव भी आते हैं। इसलिए वायुसेना ने ग्वालियर के साथ मुरैना पुलिस अधीक्षक को भी इन गावों में हवाई फायङ्क्षरग पर रोक लगाने के लिए खत लिखा है। महाराजपुरा पुलिस का कहना है इलाके में लाइसेंस शस्त्र धारकों और मैरिज गार्डन संचालकों के पते नोटिस थमाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

एक किमी के दायरे में हवाई फायर नहीं होगा

वायुसेना परिसर में हर्ष फायङ्क्षरग के कारतूस मिले हैं। इन्हें रोकने के लिए एयरफोर्स ने खत लिखा है। इसलिए एयरफोर्स स्टेशन से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लाइसेंसी शस्त्र धारकों और मैरिज गार्डन को नोटिस दिए जाएंगे।

– नागेन्द्र सिंह, सिकरवार सीएसपी

Hindi News / Gwalior / एयरबेस के आसपास शादी समारोह में की हर्ष फाइरिंग तो सीधे जाएंगे जेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.