scriptवीडियो कॉलिंग एप बना WhatsApp, इस्तेमाल करना है बहुत आसान | WhatsApp video calling how to use it on your smartphone | Patrika News
टेक्नोलॉजी

वीडियो कॉलिंग एप बना WhatsApp, इस्तेमाल करना है बहुत आसान

मैसेजिंग और ऑडियो कॉलिंग एप वॉट्सएप अब वीडियो कॉलिंग एप बन गया है।

ग्वालियरNov 17, 2016 / 08:14 am

Santosh Trivedi

मैसेजिंग और ऑडियो कॉलिंग एप वॉट्सएप अब वीडियो कॉलिंग एप बन गया है। दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो कॉलिंग सर्विस को इंडिया में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए ऑप्टिमाइज किया गया है। 
इस फीचर को लॉन्च करने के लिए सबसे पहले वाट्सएप को अपडेट करें। सबसे लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होने पर ही यह फीचर काम करेगा। 

साथ ही जिसे आप विडियो कॉल करना चाहते हैं, उसके फोन में भी लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। वरना आप उसे कॉल नहीं कर पाएंगे। 
इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। जिस तरह आप किसी कॉन्टेक्ट पर जाकर ऊपर दिख रहे फोन के आइकन पर क्लिक करके ऑडियो कॉल करते थे, उसी तरह से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। 
अब इस आइकन पर क्लिक करके पर ऊपर वॉइस कॉल का ऑप्शन दिखेगा और उसके ठीक नीचे वीडियो कॉल का। 

टैप करते ही कॉल जाना शुरू हो जाएगा। जब तक आप कॉल कर रहे होंगे, स्क्रीन पर आपको अपना चेहरा फ्रंट कैमरे में नजर आएगा। 
साथ ही जिस शख्स को कॉल जा रही होगी, रिसीव किए जाने तक वह भी अपना ही चेहरा देख पाएगा।

Hindi News / Technology / वीडियो कॉलिंग एप बना WhatsApp, इस्तेमाल करना है बहुत आसान

ट्रेंडिंग वीडियो