यह भी पढ़ें : डेयरी संचालक के घर से 29 लाख की चोरी, चोरों का प्लान देख हैरान रह गई पुलिस
बावजूद इसके भिण्ड शहर में महज हलकी बूंदाबादी हुई जबकि अटेर, फूप, ऊमरी आदि क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई जिससे हवाओं में ठंडक घुल गई है। गुरुवार की सुबह ११ बजे से दोपहर बाद ३ बजे तक झुलसाऊ धूप से लोग बेचेन नजर आ रहे थे। उसके चंद मिनटों बाद आसमान में बादल छाना शुरू हुए और शाम चार बजे काली घटा आसमानों में छा गई।
बावजूद इसके भिण्ड शहर में महज हलकी बूंदाबादी हुई जबकि अटेर, फूप, ऊमरी आदि क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई जिससे हवाओं में ठंडक घुल गई है। गुरुवार की सुबह ११ बजे से दोपहर बाद ३ बजे तक झुलसाऊ धूप से लोग बेचेन नजर आ रहे थे। उसके चंद मिनटों बाद आसमान में बादल छाना शुरू हुए और शाम चार बजे काली घटा आसमानों में छा गई।
यह भी पढ़ें
अब ट्रैफिक रूल तोडऩे पर आपके घर पहुंचेगा इ-चालान,यह है नया नियम
ऐसे में लोगों को लग रहा था कि झमाझम बारिश होगी लेकिन भिण्ड में हलकी बंूदाबांदी के बाद ही बादल छट गए। वहीं मेहगांव, गोहद, रौन एवं मिहोना तथा गोरमी में १० से १५ मिनट तक ओले गिरे। ओलावृष्टि से आग उगल रही जमीन ठंडी हो गई है। साथ ही हवाओं में भी ठंडक घुल गई है। यह भी पढ़ें
घूमने गए परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं,तीन माह पहले दूल्हा बना था नमन
आकाशीय बिजली गिरने एक छात्र की मौतरौन थाना क्षेत्र के रघु का पुरा में अकाशीय बिजली गिरने से एक १४ वर्षीय छात्र की मौत हो गई जबकि १६ वर्षीय दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा गुरुवार की शाम करीब ४:३० बजे का बताया गया है। पुलिस के अनुसार रूप सिंह पुत्र अरविंद सिंह अपने पड़ौसी सुनील सिंह पुत्र मेघ सिंह के साथ गांव से बाहर मंदिर परिसर में खेल रहे थे तभी शाम के वक्त आकाशीय बिजली गिरने से वे झुलस गए। रूप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुनील सिंह को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई गई है।