दिगंबर जैन जागरण युवा संघ
ग्वालियर एवं सकल जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कलेक्टर
ऑफिस पहुंचकर जैन धर्म के पर्युषण पर्व पर मीट व बूचडख़ाने बंद करने के लिए
ज्ञापन दिया। संघ के मीडिया प्रभारी सचिन आदर्श कलम एवं अध्यक्ष महेन्द्र ने बताया कि जैन धर्म के पर्यूषण महापर्व 6 से 15 सितंबर तक आयोजित होंगे। इस बीच जीव हिंसा न होकर उनकी रक्षा हेतु मीट के विक्रय की दुकानें एवं बूचडख़ाने बंद करने के लिए दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर निगम अपर आयुक्त शिवराज वर्मा को ज्ञापन सौंपा।