scriptदेश के 4 महानगरों की तर्ज पर जगमगाएगा ग्वालियर, टूरिस्ट के लिए होगी ये नई व्यवस्था | Gwalior will shine as 4 metropolitan cities India jaipur delhi indore bhopal night lightning new attractions for tourists | Patrika News
ग्वालियर

देश के 4 महानगरों की तर्ज पर जगमगाएगा ग्वालियर, टूरिस्ट के लिए होगी ये नई व्यवस्था

दिल्ली, जयपुर, भोपाल और इंदौर की तर्ज पर अब ग्वालियर शहर भी टूरिस्ट को करेगा अट्रेक्ट…

ग्वालियरJan 29, 2024 / 08:41 am

Sanjana Kumar

gwalior_will_shine_as_four_metropolitan_cities_india_jaipur_delhi_indore_mumbai_bhopal_night_lightning_new_attractions_for_tourists_in_mp.jpg

दिल्ली, जयपुर, भोपाल और इंदौर की तर्ज पर अब ग्वालियर शहर भी रात में जगमगाता नजर आएगा। इसके लिए शहर के राजा मानसिंह चौराहा, विवेकानंद चौराहा, मेला ग्राउंड का सूर्य नमस्कार चौराहा और कस्तूरबा चौराहा सहित वेस्ट टू वंडर आर्ट के तहत 20 कलाकृतियां बनाई गई हैं। इन कलाकृतियों को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन किया जाएगा।

1 करोड़ 29 लाख की लागत से होगा तैयार

इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीं यह कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा निगम को दी गई राशि में से 1 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। सभी चौराहों पर रंग बिरंगी और आकर्षक लाइट लगाई जाएंगी जो शहर में आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

testing_of_facade_lighting_project_in_gwalior_fort.jpg

चोरी रोकने लगाए जाएंगे लोहे के बॉक्स

इसकी खासियत ये होगी कि चोरी से बचाने के लिए इन लाइट्स को लोहे के बॉक्स में लगाया जाएगा। दरअसल नगर निगम द्वारा राजा मानसिंह चौराहा, विवेकानंद चौराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा व कस्तूरबा चौराहा व कलाकृतियों पर लगाई जाने वाली लाइटों को असामाजिक तत्व द्वारा चुराने या तोडऩे-फोडऩे से बचाने के लिए लाइटों को मोटे और लोहे के मजबूत बॉक्स बनाकर लगाया जाएगा। ये बिल्कुल किले पर लगी फसाड लाइटों के लोहे के बॉक्स की तरह ही होंगे और निगम के विद्युत विभाग के इंजीनियर इनकी मॉनिटरिंग करेंगे।

टूरिस्ट कर चुके हैं शिकायत

बता दें कि दिल्ली, भोपाल, इंदौर, जयपुर सहित देश के महानगरों में रात में आकर्षक विद्युत सज्जा और लाइटिंग दिखाई देती है, लेकिन ग्वालियर में ऐसा नहीं है और और यहां आने वाले सैलानी भी आयुक्त और कलेक्टर को इस संदर्भ में कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद आयुक्त ने विद्युत विभाग व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। अब शहर के मुख्य रास्तों पर लगाई गई 20 कलाकृतियों को रोशन करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है।

महानगरों की तर्ज पर झिलमिलाएगा शहर महानगरों की तरह ही शहर के चौराहे और वेस्ट टू वंडर योजना के तहत बनाई गई सभी कलाकृतियां पर आकर्षक विद्युत सज्जा करने के लिए लाइटें लगाई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू होगा।

Hindi News / Gwalior / देश के 4 महानगरों की तर्ज पर जगमगाएगा ग्वालियर, टूरिस्ट के लिए होगी ये नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो