ग्वालियर

ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी ने कहा…

ग्वालियरApr 10, 2022 / 12:02 pm

Mahesh Gupta

ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब

ग्वालियर.
ग्वालियर में बहुत पोटेंशियल है। यहां एक से बढकऱ एक खिलाड़ी हैं तो हेरिटेज के क्षेत्र में भी शहर बहुत आगे है। दोनों बातों से मैं वाकिफ हूं और इन दोनों फील्ड के लिए मैं और आगे काम करूंगी। आने वाले समय में ग्वालियर फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब बनेगा, जिससे शहर को देश-दुनिया में पहचान मिलेगी। यह बात बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं प्रो पंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति झांगियानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस में कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहर में कई हिंदी और साउथ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक फिल्म डायरेक्टर को जो शहर में चाहिए, वह सब यहां है।
सरकार पंजा लीग को भी दे बढ़ावा, देशभर में कराएंगे लीग
प्रो पंजा लीग के को डायरेक्टर एवं फिल्म अभिनेता प्रवीण डबास ने कहा कि जिस तरह खेल मंत्रालय और सरकारें अन्य खेलों को बढ़ावा दे रही हैं। उसी तरह पंजा लीग को महत्व देकर आर्म रेसलिंग के खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित करें। हम देशभर में प्रो पंजा लीग का आयोजन करेंगे। इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी समान रूप से अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
प्रीति ने कहा- पंजे में हरा देती हूं पति को
प्रीति ने कहा कि महिलाएं पंजा लीग में पुरुषों को हरा रही हैं। हमने पिछले साल एक लीग कराई, जिसमें 1100 खिलाड़ी थी। उनमें 300 महिलाएं थी। अधिकतर महिलाओं ने पुरुषों को पटखनी दी थी। हंसते हुए उन्होंने कहा मैं खुद अपने पति को पंजे में हरा देती हूं। इस अवसर पर ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, वल्र्ड चैंपियन मनीष कुमार, सचिन गोयल एवं आशीष प्रताप राठौर भी मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर बनेगा फिल्म शूट और आर्म रेसलिंग का हब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.