अभी तक मेले के उद्घाटन का फीता 7 जनवरी तक काट दिया जाता था, लेकिन इस बार 10 जनवरी बीतने के बाद भी तारीख तय तक नहीं हो सकी है। हर साल मेला उद्घाटन के कार्ड भी छपवाए जाते हैं, लेकिन इस बार ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने कार्ड भी नहीं छपवाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार मेले का उद्घाटन शायद नहीं हो पाए।
वहीं मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में मिलने वाली 50 फीसदी छूट का गजट नोटिफिकेशन शुक्रवार को भी जारी नहीं हो पाया। ऐसे में ऑटोमोबाइल कारोबारी खासे परेशान हैं क्योंकि मेला अवधि 25 फरवरी तक ही है। इस हिसाब से 17 दिन बीत चुके हैं, अब उनके पास केवल 46 दिन का समय ही शेष बचा है। बताया जाता है कि आगामी दिनों में छुट्टियां पड़ने जा रही हैं, ऐसे में सोमवार के बाद ही नोटिफिकेशन जारी हो पाएगा।
गजट नोटिफिकेशन जारी हों
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के व्यापारियों का एक दल शुक्रवार को संभागायुक्त मनोज खत्री से मिला। व्यापारी संघ के दल ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट दिए जाने का गजट नोटिफिकेशन तत्काल जारी कराने की मांग की। इसके साथ संघ ने मांग की है कि मेला के शुभारंभ समारोह की तारीख भी जल्द घोषित की जाए। इस दौरान महेंद्र भदकारिया, महेश मुदग़ल, उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी, जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।प्रदेश सरकार को ध्यान देना चाहिए
ग्वालियर व्यापार मेला को प्रारंभ हुए 17 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक वाहनों पर रोड टैक्स की छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में वाहनों की बिक्री रूकी हुई है। इसके लिए प्रदेश सरकार को ध्यान देना चाहिए।-रवि गुप्ता, जिलाध्यक्ष, कैट