बड़ी मुश्किल से मिलती है फ्लाइट
ग्वालियर को पहले कई शहरों से जोड़ा गया, लेकिन यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ने से कई फ्लाइट बंद हो चुकी हैं। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आप सभी के सहयोग से फ्लाइट चलेंगी। नई- नई फ्लाइट काफी मुश्किल से मिलती हैं। इसके लिए यात्रियों को अपनी रुचि दिखानी होगी।
जो कमियां रह गईं थीं उन्हें दूर किया गया है
केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर पोर्ट का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। कुछ कमियां थीं उन्हें सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इनका कार्य पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।