ग्वालियर, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 80 दिनों से बंद शहर के शॉपिंग मॉल मंदिर होटल और रेस्टोरेंट में भी रौनक लौटना शुरू हो गई है। मॉल के शोरूमों को 20 मार्च से बंद किए गया था। सोमवार को आदेश जारी किया आदेश होने के साथ ही शॉपिंग मॉल खुलना शुरू हो गए। धीरे-धीरे दुकानें खुली पिछले दिन मॉल के अंदर जिन लोगों ने दुकानें खोली उनका अधिकांश समय साफ सफाई में गया। डीडी मॉल में प्रवेश देने से पहले पूरी एहतियात बरती गई।