scindia royal family news – सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवीराजे सिंधिया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। बुधवार को यह खबर सुन उनकी बहु प्रियदर्शिनी राजे (priydarshini raje scindia) अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गई। दो मई को भी उनके सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे। राजमाता के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वे यहां से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं।
गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। दिल्ली एम्स में फरवरी माह से ही उनका इलाज चल रहा है। 15 फरवरी को भी वे वेंटिलेटर पर थीं। 70 वर्षीय माधवीराजे सिंधिया के लंग्स में इंफेक्शन है। स्थिति ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें वंटिलेटर पर रखा गया है।
बुधवार को राजामाता की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना एम्स प्रशासन ने जैसे ही सिंधिया परिवार को दी, इसके बाद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया तुरंत ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। प्रियदर्शिनी इन दिनों गुना-शिवपुरी में अपने पति के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्थ थीं। दो मई को भी प्रियदर्शनी राजे के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।