ग्वालियर

VIDEO : ग्वालियर में रानी कमलापति स्टेशन का नाम ‘हबीबगंज’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था स्टेशन का लोकार्पण

ग्वालियरDec 01, 2021 / 12:03 am

Nitin Tripathi

VIDEO : ग्वालियर में रानी कमलापति स्टेशन का नाम ‘हबीबगंज’

ग्वालियर. देश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रख दिया गया है लेकिन ग्वालियर स्टेशन पर अब भी इसका नाम हबीबगंज ही गूंज रहा है। स्टेशन पर उद्घोषणा में रानी कमलापति स्टेशन की जगह इसे हबीबगंज तक जाने वाली या हबीबगंज से चलने वाली ट्रेन ही बताया जा रहा है। जैसे कि भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक आती-जाती है। इसके ग्वालियर स्टेशन पर आने पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर आगरा, झांसी होते हुए हबीबगंज स्टेशन तक जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन ही बताया जाता है। इसी तरह शताब्दी एक्सप्रेस को भी हबीबगंज से चलने वाली ट्रेन बताया जाता है।
प्रधानमंत्री ने किया था स्टेशन का लोकार्पण
स्टेशन के लोकार्पण से पहले इसका नामकरण भोपाल की गोंड रानी कमलापति के नाम पर किया गया था। स्टेशन का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे।

स्टेशन कोड बदलकर रानी कमलापति किया
रेलवे ने यहां से चलने वाली ट्रेनों पर भी लिख दिया है और अपने पोर्टल पर भी इसे रानी कमलापति स्टेशन के तौर पर कोड जारी किया है। ग्वालियर स्टेशन पर उद्घोषणा के दौरान यह नहीं बदल पाया है।

Hindi News / Gwalior / VIDEO : ग्वालियर में रानी कमलापति स्टेशन का नाम ‘हबीबगंज’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.