scriptProperty rates: ग्वालियर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं, अगले सप्ताह आएगी नई गाइडलाइन | Gwalior Property rates increase, new guideline news | Patrika News
ग्वालियर

Property rates: ग्वालियर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं, अगले सप्ताह आएगी नई गाइडलाइन

गाइडलाइन पास होने के बाद दावे आपत्तियां मांगी थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति या संगठन ने गाइडलाइन पर आपत्ति नहीं की। गाइडलाइन (Property Rates in gwalior) के प्रस्ताव को फाइनल कर भोपाल भेजा गया है।

ग्वालियरNov 03, 2024 / 09:52 am

Manish Gite

Gwalior Property rates
Gwalior Property rates: ग्वालियर शहर सहित जिले की 137 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं आई है। इन लोकेशन पर औसतन बढ़ोतरी 8 फीसदी है, लेकिन लोकेशन के हिसाब से बढ़ोतरी देखी जाए तो भारी भरकम बोझ आएगा। रजिस्ट्री पर 20 से 40 हजार रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा।
जिला पंजीयन कार्यालय ने नई कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव भोपाल भेज दिया है। 6 नवंबर को केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में नई गाइडलाइन लागू हो सकती है। बता दें लोकसभा चुनाव के चलते गाइडलाइन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। इसके चलते मिड टर्म गाइडलाइन बढ़ाई गई है।
संबंधित खबरें

इस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम..
खुशखबरी: नई गाइड लाइन लागू, MP की इन 93 लोकेशन पर सस्ती हुई प्रोपर्टी

अधिक बिक्री वाली 137 लोकेशन

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से शहर सहित जिले की ऐसी लोकेशन चिह्नित की गई, जहां पर सबसे ज्यादा खरीद-बिक्री हो रही है। गाइडलाइन से अधिक पर रजिस्ट्री हो रही है। 137 लोकेशन का डेटा सामने आया था। जहां पर सबसे ज्यादा कॉलोनी विकसित हुई है। लोगों ने गाइडलाइन से ज्यादा पैसा दिया है। जिला मूल्यांकन समिति से गाइडलाइन पास होने के बाद दावे आपत्तियां मांगी थी, लेकिन किसी भी व्यक्ति या संगठन ने गाइडलाइन पर आपत्ति नहीं की। गाइडलाइन (Property Rates in gwalior) के प्रस्ताव को फाइनल कर भोपाल भेजा गया है।

आवासीय में इतनी की गई बढ़ोतरी

लोकेशन वर्तमान प्रस्तावित बढ़ोतरी फीसदी में
शताब्दीपुरम 16000 20000 25
डीडी नगर 25000 27000 08
भिंड रोड 32000 3500009
विजयनगर 9000 12000 33
जीवाजी क्लब रोड 28000 35000 25
अलापुर 20000 25000 25
नेचर पार्क 50000 7000040
ओहदपुर 24000 30000 25
मॉडल टाउन 22000 26000 18
ओथर कॉलोनी 6000 9000 50
एंजल हिल 20000 25000 25
सचिन तेंदुलकर मार्ग 4000050000 25
कैलाश विहार 40000 5000025
पटेल नगर 30000 35000 17

Hindi News / Gwalior / Property rates: ग्वालियर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं, अगले सप्ताह आएगी नई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो