ग्वालियर

Gwalior News: वृंदावन के भागवत कथावाचकों के साथ एमपी में ठगी, ग्वालियर बुलाकर गायब हुआ आयोजक

Gwalior News: मामले की शिकायत लेकर वृंदावन के ये कथावाचक जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचे, बताया कैसे हुए फ्रॉड के शिकार…

ग्वालियरSep 11, 2024 / 12:01 pm

Sanjana Kumar

fraud

Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में आए 9 कथा वाचकों के साथ अनोखे तरीके से ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल, वृंदावन के भागवत कथा वाचकों को शहर के निवासी अभय मिश्रा ने कथा करने के लिए बुलाया था। कथा के लिए बुकिंग करने से पहले यह तय किया गया था कि कथा करने के लिए प्रति कथा वाचक को 5100 रुपए की दक्षिणा दी जाएगी।
वहीं आयोजक अभय मिश्रा ने सुरक्षा के तौर पर कथावाचकों को ऑनलाइन 500 रुपए की राशि भी ट्रांसफर की थी। इसके बाद यह तय हो गया कि वृंदावन के ये कथावाचक 1 तारीख को ग्वालियर बस स्टैंड पर मिलेंगे।
तय तारीख पर अपना वादा पूरा करते हुए वृंदावन के 9 कथावाचक 1 सितंबर 2024 को ग्वालियर पहुंच गए। ग्वालियर बस स्टैंड पर आकर कथावाचकों ने कथा आयोजक को फोन करना शुरू किया, लेकिन आयोजक ने फोन नहीं उठाया।
कई बार फोन करने का बाद भी जब फोन नहीं उठा और ना ही दोबारा पलटकर आयोजक ने कोई कॉल किया तो कथा वाचकों को समझ आया कि किसी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे कथावाचक

मामले की शिकायत लेकर वृंदावन के ये कथावाचक (Vrindavan Kathavachak)जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां उन्होंने पूरा मामला बताकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जनसुनवाई में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कथावाचकों को मामले में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और ठगी का मामला दर्ज किया।
उसने 10 लोगों से 25 लाख रुपये ले लिए, फिर कुछ दिन तक ज्वाइनिंग लेटर आने का झांसा देता रहा, फिर इस बारे में बात करना बंद कर दिया। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो रकम वापस करने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद एसपी आफिस में आकर पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें:

IMD Alert: शिवपुरी में भारी बारिश से बाढ़, 4 लोगों का रेस्क्यू, 96 घंटे लगातार बारिश का Orange अलर्ट

Public Holiday: खुशखबरी! 14-15-16 और 17 सितंबर की छुट्टियां घोषित, स्कूल-कॉलेज, बैंक भी रहेंगे बंद

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / Gwalior News: वृंदावन के भागवत कथावाचकों के साथ एमपी में ठगी, ग्वालियर बुलाकर गायब हुआ आयोजक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.