scriptGwalior News: मासूम बेटे को अगवा कर किन्नर को दिया, पूजा शर्मा को भेजा कहीं और…बड़ा खुलासा | Gwalior News children kidnapping case mp crime news hindi | Patrika News
ग्वालियर

Gwalior News: मासूम बेटे को अगवा कर किन्नर को दिया, पूजा शर्मा को भेजा कहीं और…बड़ा खुलासा

Gwalior News: मुरार के बाजार में सामान खरीदने गई महिला को बेहोश करके मासूम बच्चों को किया था अगवा, बच्चों को पुलिस ने पांच दिन में ही ढूंढ निकाला…

ग्वालियरAug 25, 2024 / 11:03 am

Sanjana Kumar

gwalior news
Gwalior News: मुरार के बाजार में सामान खरीदने गई महिला के अगवा किए गए बच्चों को पुलिस ने पांच दिन में ही ढूंढ निकाला है। इनमें तीन साल का बच्चा श्योपुर के कराहल से और 15 दिन की बच्ची भिंड के मौ में मिली है।

यहां पढ़ें पूरा मामला

टीकमगढ़ की रहने वाली सरोज वंशकार पत्नी संजू वंशकार झुग्गी बस्ती टप्पा तहसील मुरार में रहती है। वह अपने दोनों ही बच्चों को लेकर 19 अगस्त को मुरार के बाजार जा रही थी। इस बीच उसकी मुलाकात मछली मंडी नदी पार टाल पर एक महिला और युवक से हुई।
इन सभी ने शराब पार्टी की। जब महिला को होश आया तो उसके दोनों बच्चे गायब थे। इसकी शिकायत मुरार थाने में की। सीएसपी मुरार राजीव जंगले, टीआई मुरार मदन मोहन मालवीय ने बच्चों की तलाश शुरू कराई।

दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट किया, उसी आधार पर जांच


अपहरण में शामिल महिला-पुरुष की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। इनमें बच्चों की मां के साथ एक महिला और पुरुष भी नजर आए। पुरुष ने एक दुकान से सामान खरीदकर ऑनलाइन भुगतान किया था। इसी आधार पर पुरुष के बारे में जानकारी निकाली गई। उसकी पहचान सत्यनारायण जाटव निवासी नदी पार टाल के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें:

Regional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें?

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा

मुखबिर ने पुलिस को बताया कि सत्यनारायण गोला का मंदिर चौराहे पर खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल किया। उसने बताया कि अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी के साथ मिलकर सरोज को शराब पिलाई थी और उसके दोनों बच्चों को अगवा कर लिया था।

किन्नर के हवाले किया बालक भिंड के मौ में देकर आए बच्ची

आरोपी ने बताया कि तीन साल के बालक को श्योपुर के कराहल में शालू किन्नर को दिया है। 15 दिन की मासूम को भिंड के मौ में मकेटा गांव के पूजा शर्मा और दीपक वाल्मीकि को सौंपा था। पुलिस ने दोनों बच्चों को मिलने के बाद आरोपी सत्यनारायण जाटव,नीलम गोस्वामी,शालू किन्नर ,पूजा शर्मा एवं उसके दोस्त दीपक वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Gwalior / Gwalior News: मासूम बेटे को अगवा कर किन्नर को दिया, पूजा शर्मा को भेजा कहीं और…बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो