वहीं पुलिस का कहना है युवती की हत्या किसने और क्यों की है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। जब तक शव की पहचान नहीं होगी, तब तक कुठ भी नहीं कहा जा सकता।
बरसाती नाले में मिला शव
घैंघोली गांव (घाटीगांव) के रास्ते पर बरसाती नाले में नहाने आए लोगों को किनारे पर युवती की बोरे में बंद लाश मिली। युवती की लंबाई ज्यादा होने की वजह से उसके दोनों पैर बोरे के बाहर लटक रहे थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। थाना प्रभारी जीवनलाल माहौर ने बताया, हत्यारों ने लाश को बोरे में ठूंस कर उसे दोनों तरफ से सिला था। युवती की लंबाई ज्यादा होने की वजह से लाश पूरी तरह बोरे में नहीं आई, इसलिए उसके पैर बोरे से बाहर निकल रहे थे। मृतक युवती 19 से 21 साल के बीच की है। गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। हत्यारों ने गुमराह करने के लिए लाश को यहां फेंका है।
रात में हत्या कर, तुरंत फेंका शव
थाना प्रभारी माहौर का कहना है लाश सही सलामत थी, उसमें बदबू भी नहीं थी। इससे जाहिर है कि हत्यारों ने युवती को रात के वक्त मारा है। जुर्म को छिपाने के लिए हत्यारे तुरंत उसे बोरे में बंद कर चार पहिया वाहन में रखकर फेंकने निकले हैं। हत्यारों में कोई इस रास्ते से वाकिफ रहा हैं। उसे पता था कि नाले किनारे न कोई गांव है और न होटल है। इसलिए लाश को नाले किनारे पटका है।
मथुरा से कनेक्शन, गुमराह करने की चाल
लाश जिस बोरे में ठूंसी गई थी उसमें पीना (जानवरों का खाना) आता है। बोरे से जाहिर है कि हत्या करने वालों का ताल्लुक खेती किसानी और मवेशी पालन से है। बोरे पर मथुरा का टैग लगा होना भी उलझा रहा है। पुलिस मान रही है कि हत्यारों ने गुमराह करने के लिए मथुरा का पता लिखे बोरे में रखकर लाश फेंकी है।
लाश की पहचान का इंतजार
घाटीगांव में बोरे में बंद युवती की लाश मिली है। उसकी पहचान का इंतजार है। लाश की शिनाख्त होने के साथ उसकी हत्या की वजह और उसे मारने वालों का पता चलेगा।
– गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी