ग्वालियर

Gwalior Murder: MP में मिली युवती की लाश, यूपी से क्या है कनेक्शन…

Gwalior Murder: ग्वालियर के घाटीगांव में हाइवे के पास मिली युवती की लाश, बोरे से बाहर निकल रहे थे पैर, सूचना मिलते ही मौकी पहुंची पुलिस, नहीं हो सका पहचान

ग्वालियरSep 17, 2024 / 11:04 am

Sanjana Kumar

पुलिस को नदी में मिली बोरे में ठुसी लाश

Gwalior Murder: घाटीगांव में एबी रोड के पास बरसाती नाले में युवती की बोरे में बंद लाश मिली है। उसे गला घोंटकर मारा गया है। हत्यारों ने उसका कत्ल तो अपने ठिकाने पर किया है, जुर्म को छिपाने के लिए लाश को यहां फेंका है। जिस बोरे में लाश बंद थी उस पर जनरल ऑयल मिल मथुरा (यूपी) का टैग लगा है। ऐसे में सवाल है कि कहीं युवती का यूपी से तो नहीं कनेक्शन?
वहीं पुलिस का कहना है युवती की हत्या किसने और क्यों की है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। जब तक शव की पहचान नहीं होगी, तब तक कुठ भी नहीं कहा जा सकता।

बरसाती नाले में मिला शव

घैंघोली गांव (घाटीगांव) के रास्ते पर बरसाती नाले में नहाने आए लोगों को किनारे पर युवती की बोरे में बंद लाश मिली। युवती की लंबाई ज्यादा होने की वजह से उसके दोनों पैर बोरे के बाहर लटक रहे थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। थाना प्रभारी जीवनलाल माहौर ने बताया, हत्यारों ने लाश को बोरे में ठूंस कर उसे दोनों तरफ से सिला था।
युवती की लंबाई ज्यादा होने की वजह से लाश पूरी तरह बोरे में नहीं आई, इसलिए उसके पैर बोरे से बाहर निकल रहे थे। मृतक युवती 19 से 21 साल के बीच की है। गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। हत्यारों ने गुमराह करने के लिए लाश को यहां फेंका है।

रात में हत्या कर, तुरंत फेंका शव


थाना प्रभारी माहौर का कहना है लाश सही सलामत थी, उसमें बदबू भी नहीं थी। इससे जाहिर है कि हत्यारों ने युवती को रात के वक्त मारा है। जुर्म को छिपाने के लिए हत्यारे तुरंत उसे बोरे में बंद कर चार पहिया वाहन में रखकर फेंकने निकले हैं। हत्यारों में कोई इस रास्ते से वाकिफ रहा हैं। उसे पता था कि नाले किनारे न कोई गांव है और न होटल है। इसलिए लाश को नाले किनारे पटका है।


मथुरा से कनेक्शन, गुमराह करने की चाल


लाश जिस बोरे में ठूंसी गई थी उसमें पीना (जानवरों का खाना) आता है। बोरे से जाहिर है कि हत्या करने वालों का ताल्लुक खेती किसानी और मवेशी पालन से है। बोरे पर मथुरा का टैग लगा होना भी उलझा रहा है। पुलिस मान रही है कि हत्यारों ने गुमराह करने के लिए मथुरा का पता लिखे बोरे में रखकर लाश फेंकी है।

लाश की पहचान का इंतजार


घाटीगांव में बोरे में बंद युवती की लाश मिली है। उसकी पहचान का इंतजार है। लाश की शिनाख्त होने के साथ उसकी हत्या की वजह और उसे मारने वालों का पता चलेगा।
– गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी

ये भी पढ़ें:

Indore Hit and Run Case: घड़ी में बज रहे थे 11.53, 7 मिनट में दोस्त का जन्मदिन मनाने लड़कियों को कुचलकर बर्थडे पार्टी में पहुंचा गजेंद्र, घर पर आराम से सोया

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / Gwalior Murder: MP में मिली युवती की लाश, यूपी से क्या है कनेक्शन…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.