ग्वालियर, शहर के मध्य स्थित लक्ष्मी बाई कॉलोनी को स्मार्ट कॉलोनी का दावा किया था लेकिन वर्तमान में हालात काफी खराब है पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा था लक्ष्मी बाई कॉलोनी पहले स्मार्ट बनेगी उसके बाद शहर स्मार्ट होगा। अक्टूबर 2019 में कॉलोनी को स्मार्ट बनाने का काम भी शुरू किया गया था पूरी कॉलोनी की साफ सफाई की गई थी। नालियों को साफ किया गया था और कॉलोनी में प्रवेश द्वार पर खुशियां और सुंदरता के लिए रंग-बिरंगे टायरों को रखा गया था लेकिन अब हालात काफी अलग हैं।
ग्वालियर•Jul 12, 2020 / 12:01 am•
Shashi Bhushan Pandey
Hindi News / Photo Gallery / Gwalior / एमएलबी कॉलोनी को स्मार्ट बनाने का था दावा, नहीं हो रही सफाई