हालांकि शहर के गजक कारोबारियों की मानें तो यहां गजक का काम स्टेट टाइम से किया जा रहा है। पहले गजक कागज की पुडिय़ा में बिका करती थी। वक्त बदलने पर कई दुकानें खुल गईं और अब यह डिब्बों में पैक होकर बिकती है। ग्वालियर में गजक का काम करने वाले कई कारोबारियों की कई पीढिय़ां इसी काम से जुड़ी हैं। उनके मुताबिक 100 वर्ष पहले से गजक बनाकर खिलाने का काम जारी है।
समय के साथ गजक के कारोबार में बदलाव की बयार देखने को मिल रही है। ये काम भी अब हाइटेक हो चुका है। ग्वालियर की गजक की देश-विदेश में पहचान होने के कारण गजक कारोबारियों ने अब इसकी बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी बना लिए हैं और इनके जरिए गजक की बुकिंग करके कूरियर से उसे भेजा जाने लगा है।
शहर के मार्केट में खस्ता गजक 240 से 360 रुपए किलो तक बिक रही है। तीन महीनेे के एक सीजन में गजक का करीब 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है।
अमरीका भी जाती है गजक (Gwalior Gajak in Other Countries)
ग्वालियर में बनी गजक भारत के विभिन्न प्रदेेशों में तो जाती ही है, साथ ही यहां से विदेशों में रह रहे भारतीय परिवारों के साथ इसका स्वाद विदेशियों को भाता है। व्यापारियों के मुताबिक शहर से कनाडा, इंग्लैंड, पाकिस्तान, सऊदी अरब, नेपाल, भूटान, अमेरिका, चीन, सिंगापुर, मॉरीशस, ईरान आदि जगहों पर कूरियर के जरिए गजक भेजी जा रही है।समय के साथ बदला गजक का रूप (Gwalior Gajak Trend)
पहले जहां तिली से बनी शक्कर और गुड़ की गजक ही चलन में हुआ करती थी, वहीं समय के साथ इसमें बदलाव आ गया है। बाजार में ड्रॉयफ्रूट गजक, समोसा, कुरकुरे गजक रोल आदि भी मौजूद हैं।ये हैं दाम (Gwalior Gajak Price)
खस्ता गजक-360 रुपए, पंचरत्न तिल बर्फी 440 रुपए, ड्रॉयफ्रूट गजक 540 रुपए, शुगरलेस गजक-540 रुपए, ड्रायफ्रूट गजक रोल 540 रुपए, डबल गुड़ की खस्ता गजक 440 रुपए, सादा पट्टी वाली गजक 400 रुपए, कुरकुरे गजक रोल 360 रुपए, चॉकलेट पंचरत्न तिल बर्फी 480 रुपए, ड्रायफ्रूट गजक समोसा 800 रुपए, मावा तिल की गजक 520 रुपए, तिल पापड़ सादा 400 रुपए, तिल पापड़ ड्रायफ्रूट 480 रुपए, तिल मावा बाटी 540 रुपए, कड़ाकेदार रेवड़ी 320 रुपए, घी इलायची रेवड़ी 400 रुपए, कुरकुरी चिप्स रेवड़ी 360 रुपए, कुटी तिल्ली के लड्डू 400 रुपए, साबुत तिल्ली के लड्डू 360 रुपए, काली तिल के लड्डू 480 रुपए, मावा तिल्ली के लड्डू 520 रुपए, ड्रायफ्रूट मावा तिल के लड्डू 600 रुपए, तिल्ली की चिक्की 360 रुपएशुगर फ्री गजक भी (Sugar Free Gajak)
डायबिटीज के मरीजों को ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री (नौ कैलोरी) गजक भी बाजार में मौजूद है। शुगर फ्री गजक के दाम 540 रुपए प्रति किलो है। गजक कारोबारियों के मुताबिक शुगर फ्री गजक की भी काफी डिमांड रहती है।ऐसे बनती है गजक (Gajak Racipe)
गजक बनाना आसान काम नहीं है। इसमें खासी मेहनत लगती है। इसके लिए सबसे पहले तिली को धोकर सुखाया जाता है और फिर उसे साफ कर कढ़ाई में भूना जाता है। भुनी हुई गजक को लकड़ी के हथौड़े से कूटा जाता है। एक कढ़ाई में शक्कर या गुड़ की चाशनी बनाकर उसमें नीबू का रस मिलाते हुए उसे अच्छी तरह से पकने के बाद ठंडी होने पर इसे दीवार पर लगे कीले के सहारे खींचकर तार बनाए जाते हैं।
फिर भुनी हुई तिली इसमें मिलाकर ठंडी की जाती है और इसे लकड़ी के हथौड़े से लगातार कूटा जाता है। कुटी हुई इस पट्टी को सांचे से काटा जाता है। तैयार हो चुकी गजक की पट्टियों को नमी और हवा से बचाकर रखना पड़ता है।
सलमान खान भी ले चुके गजक का स्वाद (Salman Khan Favourite Gajak)
उपनगर ग्वालियर किलागेट, जामा मस्जिद के पीछे गजक का कारोबार करने वाले इमरान खान ने बताया कि हमारी करीब 110 वर्ष पुरानी दुकान है और चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है। वे बताते हैं कि जब ग्वालियर दुर्ग स्थित सिंधिया स्कूल में सलमान खान पढ़ा करते थे, तब उन्होंने भी इस गजक का स्वाद लिया है।चंबल के पानी से गजक में आता खस्तापन (Gwalior Ki Gajak)
दानाओली के गजक कारोबारी श्रीकृष्ण राठौर ने बताया कि हमारी छठवीं पीढ़ी यही काम कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी गजक खाने के लिए यहां आते थे। स्टेट टाइम से सिंधिया महल में हमारी बनाई गजक जा रही है। चंबल नदी का पानी मीठा है और उसी तासीर के कारण गजक में खस्तापन रहता है। ग्वालियर में तिघरा बांध (ग्वालियर शहर में इस जलाशय से पानी की आपूर्ति होती है) के पानी से गजक में खस्तापन आता है।विजिटर्स बुक में लिख जाते हैं (Gwalior Gajak ki Dukan)
विदेशी नई सड़क पर गजक कारोबारी महेश राठौर बताते हैं कि हम गजक का काम 100 वर्षों से करते आ रहे हैं। परदादी केशरबाई राठौर ने घर में गजक बनाना शुरू किया था। इस काम को करने वाली हमारी छठवीं पीढ़ी है। विदेशों से आने वाले गजक के शौकीन तो विजिटर्स बुक में गजक के बारे में अपनी राय तक लिखकर जाते हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर गजक की काफी पूछ-परख होती है। गजक की दुकान का नगर निगम ने 1952 में रजिस्ट्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें: बिजली सब्सिडी पर चलेगी कैंची, मोहन सरकार के बड़े फैसले का उपभोक्ता पर क्या होगा असर ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचा 23 भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का विवाद, ये दावेदार लगभग तय