
रक्षाबंधन पर जेल मेें सख्ती : कैदी भाइयों को घर का खाना नहीं खिला सकेंगी बहनें
ग्वालियर। रक्षाबंधन के मौके पर जेल में बंद कैदी भाइयों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनें इस बार उन्हें घर का खाना नहीं खिला सकेंगी। जेल प्रशासन ने बाहर के खाने पर रोक लगा दी है। बहनों को सिर्फ राखी, कुमकुम और 100 ग्राम मिठाई लेकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर रक्षाबंधन भी है। इसलिए जेल प्रशासन सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोडऩा चाह रहा है। अभी तक बहनें घर से भाइयों के लिए तरह-तरह के मिष्ठान और कई चीजें खाने के लिए लेकर आती थीं।
इस पर भोपाल में बैठे अधिकारियों ने आपत्ति जताई, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो सकेगा। जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर राखी बांधने आने वाली बहनों को सख्त हिदायत दी कि वह न तो पैसे लेकर आए न ही मोबाइल और न ही घर का खाना। अगर यह सब लाते हैं तो इंट्री गेट पर ही पुलिस रखवा लेगी। सिर्फ कलाई पर बांधने के लिए राखी, तिलक करने के लिए कुमकुम और मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई ही अंदर ले जा सकेगी। मुख्य गेट से लेकर जेल के अंदर कई चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए है। चेकिंग के बाद ही महिलाओं को जेल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
इस बार बहनों को सिर्फ राखी, कुमकुम और 100 ग्राम मिठाई लेकर जाने पर ही जेल में प्रवेश दिया जाएगा। घर का खाना या बाकी अन्य कोई सामान लाने पर गेट पर ही रखवा लिया जाएगा।
प्रभात कुमार, जेलर
ट्रेन से चार दिन दिल्ली नहीं जा सकेंगे पार्सल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली जाने वाली 60 ट्रेनों में 12 से 15 अगस्त तक पार्सल का लदान नहीं होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन मुख्यालय और मंडलों को पत्र भेज रहा है। ग्वालियर से रोज लगभग सौ पैकेज दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों के लिए बुक होते हैं। इससे रेलवे को रोज लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए की आय होती है।
Published on:
04 Aug 2019 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
