ग्वालियर के ठाठीपुर की नेहरू कॉलोनी में यह हादसा। यहां की गोल्डन टावर मल्टी रात को अचानक तिरछी हो गई। बिल्डिंग के एक ओर झुकते ही कोहराम मच गया। मल्टी में रहनेवाले लोग अपने फ्लैट से बाहर भागे। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची और बिल्डिंग में फंसे दर्जनों निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू करते हुए बिल्डिंग के सभी 27 फ्लैट खाली कराए।
यह भी पढ़ें :शादी में आने से कर दिया इंकार, फिर अंबानी परिवार ने किया कुछ ऐसा कि दौड़े आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री रहवासियों ने बताया कि मंगलवार को बिल्डिंग में अजीब से आवाजें आ रहीं थीं। रात में पिलर टूटने से मल्टी थरथरा उठी। इससे कई फ्लैटों में दरारें भी आ गईं हैं। नगर निगम ने बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया है। यहां किसी के भी रहने पर रोक लगा दी गई है। रहवासियों ने रात भी फ्लैटों के बाहर ही गुजारी।
यह भी पढ़ें : एमपी में प्राइवेट स्कूलों पर फीस लौटाने पर जबर्दस्त सख्ती, 15 जुलाई से सभी स्कूल बंद
रात को घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। नगर निगम की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू किया। टीम ने टूटे पिलर के स्थान पर जैक लगाकर बिल्डिंग को संभाला और गिरने से रोक लिया।
रात को घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। नगर निगम की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू किया। टीम ने टूटे पिलर के स्थान पर जैक लगाकर बिल्डिंग को संभाला और गिरने से रोक लिया।