अरे सुधीर तू कितना मोटा हो गया है…। दिल्ली में पॉल्यूशन के बाद भी मनोज तेरी सेहत में कोई असर नहीं हुआ…। अरे रोम तू तो अभी भी जवान है, चल फिर क्लास बंक करते हैं…। कुछ एेसा ही बातों का सिलसिला ग्वालियर फोर्ट पर देखने को मिला, जहां शहर के एल्युमिनाई ने मिलकर पुरानी यादें ताजा कीं। इस दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और कई किस्से फिर दोहराए। ये सभी स्टूडेंट्स कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हुए थे, जिन्होंने खुद एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से सर्च किया और सेलिब्रेशन का मूड बनाया।
ग्वालियर•Dec 10, 2019 / 11:17 pm•
Shashi Bhushan Pandey
Hindi News / Photo Gallery / Gwalior / लंबे समय बाद मिले बिछड़े यार, सोशल मीडिया से हुई मुलाकात