ग्वालियर

महामुहूर्त गुरु पुष्य नक्षत्र आज, शॉपिंग के लिए धनतेरस जैसा ही सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, कंपनियां दे रहीं ऑफर

Guru Pushya Nakshatra: मिनी धनतेरस माने जा रहे गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर के सभी बाजार होंगे गुलजार, स्वर्णाभूषण, भूमि-भवन, रसोई के सामान व मशीनरी खरीदना श्रेष्ठकर, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल के साथ रियल एस्टेट में शुभ मुहूर्त के लिए शहरवासियों ने करा रखी है पहले से बुकिंग, ग्राहकों को रिझाएंगे कंपनियों के ऑफर

ग्वालियरOct 24, 2024 / 09:52 am

Sanjana Kumar

Guru Pushya Nakshatra today: इस बार की दीपावली से 7 दिन पहले 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है। दिवाली से पहले आने से इसे मिनी धनतेरस भी कहा जाता है। इस दिन खरीदी को लेकर विशेष योग रहेगा और धनतेरस की तरह ही श्रेष्ठ मुहूर्त है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल के साथ रियल एस्टेट और कपड़ा सेक्टर में बंपर खरीदारी होगी। इसके लिए कारोबारियों ने भी खास तैयारियां कर रख रखी हैं और ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग भी की है। वहीं कई कंपनियां अपने प्रॉडक्ट की बंपर बिक्री के लिए ऑफर भी दे रही हैं। ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर को सुबह 06:15 बजे से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 25 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7:40 बजे होगी। बिजनेस के बड़े सौदों के लिए भी यह दिन फायदेमंद रहेगा।


27 नक्षत्रों में सबसे शुभ और पवित्र, नक्षत्रों का राजा होने से पुष्य का काफी महत्व


27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है पुष्य। इसे नक्षत्रों का राजा भी माना जाता है। यह धन, यश और वैभव का प्रतीक है। इस नक्षत्र में सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दौरान लंबे समय तक चलने वाले स्थायी काम करने चाहिए। पुष्य नक्षत्र पर कर्क राशि में मंगल और चंद्र साथ आ रहे हैं। ये इसे शुभ और फलदायी बना रहे हैं।

इनकी खरीदारी से मिलेगा स्थायी लाभ


अचल संपत्ति : मकान, प्लॉट, फ्लैट, कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्ति।
चल संपत्ति: आभूषणों में सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम के आभूषण।
ऑटोमोबाइल: चौपहिया वाहन, दुपहिया वाहन।
इलेक्ट्रॉनिक: सामान में फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन आदि।

खरीदारी के मुहूर्त

  • सोना और वाहन खरीदने का मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक।
  • लाभ का चौघडि़या में दोपहर 12:05 से 1:29 बजे तक।
  • शुभ का चौघडि़या में शाम 04:18 से 5:42 बजे तक।

1200 वाहनों की बिक्री की उम्मीद


दशहरे के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर फिर गुलजार होने को तैयार है। गुरु पुष्य नक्षत्र के लिए लोगों ने पहले से अपने पसंदीदा टू व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने की बुकिंग करा ली है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में केवल पेट्रोल, डीजल और सीएनजी, बल्कि इस बार इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) व हाइब्रिड की भी भारी डिमांड है। फिर चाहे वह स्कूटर, बाइक हो या फिर चार पहिया वाहन। वहीं, इवी दोपहिया वाहन लोगों को किमी रेंज से लेकर प्राइस के भी कई विकल्प दे रहे हैं।
वाहन कंपनियों ने उत्पाद बेचने के लिए ऑफर्स की झड़ी लगा दी है। इनमें कैश डिस्काउंट, कूपन्स, एक्सचेंज, कार्ड डिस्काउंट, इजी डाउनपेमेंट और आकर्षक कैश बैक जैसे स्कीम्स शामिल हैं। कई डीलर्स भी ग्राहकों को अलग-अलग मॉडल्स पर पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की छूट दे रहे हैं। सभी टू व्हीलर में इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक्स पर भी छूट मिल रही है। ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीकांत समाधिया ने बताया कि गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में 400 से 500 फोर व्हीलर की डिलीवरी शहर के शोरूमों से होना चाहिए। वहीं ऑटोमोबाइल कारोबारी श्याम गुप्ता ने बताया कि 600 से 800 टू व्हीलर बिकने की उम्मीद है।


अब निवेश के चलते भी खरीदा जा रहा सोना और चांदी


इन दिनों सोना और चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसे में ज्वेलरी के शौकीनों के साथ-साथ इन्हें निवेश की दृष्टि से भी खरीदा जा रहा है। सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्कर के अध्यक्ष पुरूषोत्तम जैन का कहना है कि सोना और चांदी के दाम अधिक जरूर हैं लेकिन आज भी यह लोगों की पसंद बना हुआ है।
लोग निवेश और सहालग की दृष्टि से सोना और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। लोगोंं की सोच है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी के दाम बढ़ सकते हैं। इस गुरू पुष्य नक्षत्र पर शहर में 10 किलो सोना और 150 किलो चांदी बिकने की संभावना है। ग्राहक इन दिनों कम वजनी और देखने में सुंदर गहनों को पसंद कर रहे हैं। पायल, बिछुए, चांदी की मूर्ति और बर्तन की काफी डिमांड हैं।


पांच करोड़ से चमकेगा इलेक्ट्रोनिक्स कारोबार, एलईडी बनी लोगों की पसंद


गुरू पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग में इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर भी चमकने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों पर फाइनेंस स्कीम, क्रेडिट कार्ड और कैशबेक के चलते ग्राहक इनका लाभ लेना चाहते हैं। मार्केट में वॉशिंग मशीन, एसी, एयर प्यूरीफायर, वॉटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, गीजर, पंखे, मिक्सर, रेफ्रिजरेटर, एलईडी, होम थिएटर आदि की डिमांड है। गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में चार से पांच करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जताई गई है।


150 से 200 एलईडी बिकेंगी


इस समय बड़े एलईडी पर कंपनियां फायनेंस स्कीम एक रुपए डाउन पेमेंट पर दे रही हैं। सबसे अधिक 55 इंच की स्मार्ट टीवी की मांग है। गुरु पुष्य के लिए 15 से अधिक एलईडी की बुकिंग है। शहर में कम से कम 150 से 200 एलईडी की बिक्री होना चाहिए। इसके साथ ही वॉशिंग मशीन की भी खासी पूछ-परख हो रही है।
-नवीन माहेश्वरी, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी

20 से 25 फीसदी अधिक होगी बिक्री


नवरात्र के बाद से ज्वेलरी में काफी डिमांड है। गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में सोना और चांदी की ज्वेलरी की पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी अधिक बिक्री होना चाहिए। डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की विशेष वैरायटी जैसे लाइटवेट टैंपल कलेक्शन, केरला कलेक्शन, टर्किश कलेक्शन, अहमदाबाद एंटीक, मुंबई एंटीक, दिल्ली एंटीक, जूनागढ़ एंटीक, मॉडर्न लाइफ स्टाइल, द विन्ची कलेक्शन आदि ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं।
-अखिलेश गोयल, सराफा कारोबारी


डिमांड पहले जैसी ही है


भले ही सोना और चांदी के दाम बढ़ गए हों, लेकिन इनकी ज्वेलरी की डिमांड पहले जैसी ही है। लोग बढ़े हुए रेट भी खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं, इस हिसाब से मिनी धनतेरस गुरु पुष्य नक्षत्र पर सराफा बाजार में बंपर बिक्री की उम्मीद है। कई लोगों ने तो पहले से बुकिंग भी करा रखी है, कुछ लोग सहालग सीजन के लिए खरीदारी करेंगे। नई ज्वेलरी में वेडिंग सीजन और लाइटवेट का कलेक्शन मौजूद है।
वरदान मित्तल, सराफा कारोबारी.

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / महामुहूर्त गुरु पुष्य नक्षत्र आज, शॉपिंग के लिए धनतेरस जैसा ही सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, कंपनियां दे रहीं ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.