ये है पूरा मामला
शनिवार की रात अत्यंत पॉश इलाके सिटी स्थित सेंटर नारायण कृष्णा टावर की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी की वारदात हुई थी। गार्ड ने कंपनी के दफ्तर में अपनी टूटी-फूटी हिंदी में चेतावनी भरा पत्र भी छोड़ा था, जिसमें उसने दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। ये भी पढ़ें: Teerth Darshan Yatra: फ्री में घूम आएं मथुरा-वृदावन, अयोध्या, रामेश्वरम….इन तारीखों को चलेगी ट्रेन
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आइसीआइसीआइ बैंक (सिटी सेंटर) में चोरी करने वाला बैंक का पुराना गार्ड गौड़ है। उसे बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। गिरफ्त में आने पर गौड़ ने वही आरोप दोहराए हैं जो उसने खत में लिखे थे। गौड़ ने खत में लिखा था कि दो लाख रुपए घाटीगांव में हाइवे पर पहुंचा देना। इस खत को पढ़कर बैंक में मौजूद लोग हैरान हो गए। हालांकि चोर ज्यादा देर बच नहीं पाया। उसे पुलिस ने मुरैना से दबोच लिया।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आइसीआइसीआइ बैंक (सिटी सेंटर) में चोरी करने वाला बैंक का पुराना गार्ड गौड़ है। उसे बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। गिरफ्त में आने पर गौड़ ने वही आरोप दोहराए हैं जो उसने खत में लिखे थे। गौड़ ने खत में लिखा था कि दो लाख रुपए घाटीगांव में हाइवे पर पहुंचा देना। इस खत को पढ़कर बैंक में मौजूद लोग हैरान हो गए। हालांकि चोर ज्यादा देर बच नहीं पाया। उसे पुलिस ने मुरैना से दबोच लिया।