ग्वालियर। सरकारी जॉब की चाह रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए इस समय काफी अच्छा अवसर आया है। देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पीएससी से लेकर पुलिस विभाग, टीचिंग आदि के क्षेत्र में वैकेंसी की भरमार है। अगर आप भी इन क्षेत्रों में आवेदन करना चाहते है तो जल्दी अप्लाई करने की जरूरत है। ऐसे में आईए जानते है किस सेक्टर में जॉब की नोटिफिकेशन आई है।यह भी पढ़ें- कुख्यात ठग नटवरलाल के बारे में 7 आश्चर्यजनक बातें, क्या आप जानते हैं यह? पंजाब पुलिस वैकेंसीडिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर व आम्र्ड पुलिस कैडर के लिए मेल व फीमले कॉन्स्टेबल की 7416 वैकेंसी निकाली गई है। अभ्यार्थी 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।यह भी पढ़ें- Blood Donation: क्या हैं फायदे, क्यों होती है इसकी जरूरतएमपीपीएससीमध्यप्रदेश में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के 492 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के स्टेप्स को फॉलो करें।यह भी पढ़ें- बुधवार है प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का दिन, इस दिन नाम स्मरण करने से हो जाते हैं सब कष्ट दूर वेस्टर्न रेलवे, मुम्बईरेलवे ने ट्रेंड अप्रेंटिस के लिए 557 वैकेंसी निकाली है। इसमें ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है। अभ्यार्थी वेस्टर्न रेलवे के साइट से ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।यह भी पढ़ें- इस तकनीक से एक जुताई में 20 साल तक लहलहाएगी फसलग्रामीण विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव में 154 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। वहीं कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद में 100 पद और जिला पंचायत कोरिया बैकुण्ठपुर में 86 पदों पर लेक्चरर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- काउंसलिंग में ग्वालियर के लोगों को ही नहीं मिला मौकाउप्र माध्यमिक शिक्षा चयन मंडल बोर्डशिक्षा चयन मंडल बोर्ड की ओर से पीजीटी और टीजीटी के कुल 9294 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।