ग्वालियर

सातवें वेतनमान के लिए डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज होते रहे बेहाल

जेएएच… ओपीडी में नहीं पहुंचे सीनियर डॉक्टर
 

ग्वालियरJul 18, 2019 / 10:30 am

Gaurav Sen

सातवें वेतनमान के लिए डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज होते रहे बेहाल

ग्वालियर। सातवां वेतनमान नहीं मिलने से नाराज जेएएच के डॉक्टर बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान सीनियर डॉक्टरों ने रुटीन चेकअप के साथ ओपीडी में अपनी सेवाएं नहीं दी। इससे ओपीडी में पहुंचे गंभीर रोग के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ओपीडी के समय पहुंचे कई मरीज तो डॉक्टर को दिखाए बिना ही अपने घर को लौट गए। मप्र मेडिकल टीचर एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टर तय कार्यक्रम के तहत बुधवार की सुबह ओपीडी में नहीं पहुंचे। इससे ओपीडी की पूरी व्यवस्था जूनियर डॉक्टरों ने ही संभाली। ओपीडी के समय कई मरीज सामूहिक अवकाश पर बैठे डॉक्टरों के पास इस बात को लेकर पहुंचे कि हम लोगों ने ओपीडी की रसीद तो बनवा ली है। पर डॉक्टर के न होने से रसीद रजिस्ट्रर में नहीं चढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें

राह चलती महिला से बोले- तुम्हारे एक बेटे की मौत हो जाएगी, और कर दी वारदात



नहीं हुए रुटीन के ऑपरेशन
चिकित्सा शिक्षकों की हड़ताल का असर सुबह से ही देखने को मिला। सुबह ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे। उसके बाद अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों का बुधवार को ऑपरेशन होना था। उनके ऑपरेशन भी नहीं हो सके। डॉक्टरों के नहीं होने से रूटीन ऑपरेशन भी टाल दिए गए। वहीं, जेएएच अधीक्षक द्वारा वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई थीं।

यह भी पढ़ें

बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े हुई शर्मनाक हरकत, पढ़ें पूरी खबर



तम्बू में डॉक्टरों को देख कई मरीजों की लगी भीड़
सुबह ओपीडी के समय सीनियर डॉक्टर जेएएच में मरीजों को देखते हैं, लेकिन बुधवार को सभी सीनियर डॉक्टर जेएएच कैम्पस में तम्बू में बैठकर अपना विरोध कर रहे थे। इसे देख काफी संख्या में इलाज कराने जा रहे मरीजों की भीड़ तम्बू के पास ही लग गई। मरीज कई लोगों से यही पूछते नजर आए कि आखिर डॉक्टर साहब यहां पर क्यों बैठ गए। अब हमारा इलाज कौन करेगा।

यह भी पढ़ें

पहले खाया जहर फिर ट्रेन से कटकर दी जान, प्यार करने वालों ने लगाया मौत को गले

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे

चिकित्सा शिक्षकों की काफी समय से सातवें वेतनमान की मांग चली आ रही है। इसको लेकर एक दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर डॉक्टर रहे हैं। दोपहर बाद हमारे प्रतिनिधि मंडल से भोपाल में चीफ सेक्रेटरी की चर्चा हुई है। जल्द ही मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।
डॉ. सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन

doctors on strike for demanding 7th pay” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/18/doc1_4852469-m.jpg”>दूसरे फोटो में जेएएच में तंबू लगाकर बैठे डॉक्टर

government doctors on strike for demanding 7th pay
इलाज नहीं मिलने पर तंबू में बैठे डॉक्टर से इलाज के बारे में पूछते हुए

government doctors on strike for demanding 7th pay

(अमृत अपने पुत्र के साथ)

अशोक नगर से आए मोहन को नहीं मिला इलाज
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते कई गंभीर मरीजों को बुधवार को इलाज नहीं मिल सका। अशोक नगर से आए मोहन सिंह के पैरों की हड्डी में समस्या थी। अशोक नगर में इनको इलाज नहीं मिला तो यह ओपीडी में पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर न होने की वजह से इनको निराशा हाथ लगी। वहीं, थाटीपुर से भारत अपने पुत्र अमृत की प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए पहुंचे, लेकिन डॉ. आशीष गुप्ता के नहीं होने से इलाज नहीं मिल सका। इन्होंने पहले यहां दिखाया था। डॉक्टर ने आज की तारीख दी थी।

 

Hindi News / Gwalior / सातवें वेतनमान के लिए डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज होते रहे बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.