ऐसे पकड़ी गई महिलाएं
दो दिन पहले सराफा की दो जोहरी दुकानों अग्रसेन ज्वेलर्स और कालीचरण दर्शन लाल सराफ ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। यहां सोने के गहनों की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत दुकानदारों ने स्थानीय मुरार पुलिस को की थी। पुलिस ने दुकान और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तब उन्हें 2 महिलाएं चोरी करती हुई दिखाई दी। पुलिस को अपनी छानबीन में पता चला कि यह महिलाएं ननद-भाभी है जो थाटीपुर इलाके में रहती है। इनके नाम सोनम और ममता जाटव है जो मुरैना की रहने वाली है। पुलिस ने इनके घर पर छापा मारा और चोरी के गहने बरामद कर इन्हे हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें
अब बनेगा डिजिटल ID card, 1 क्लिक करते ही मिलेगी स्टूडेंट की पूरी जानकारी