सामान की कीमत दोगुनी इसलिए हैं महंगी
नई सडक़ पर मूर्तियां तैयार कर रहे धनीराम प्रजापति और नरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि इस साल मूर्तियां बनाने में लगने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। मूर्तियां बनाने वाले में लगने वाली कीलें 60 रुपए से बढ़कर 120 रुपए किलो, सुतली 45 रुपए से बढ़कऱ 80 रुपए किलो, मिट्टी की एक ट्रॉली 4000-4100 हजार से बढ़कर 5500-6000 रुपए, 100 रुपए का 20 फीट का बांस अब 200 रुपए का आ रहा है। ऐसे में 6 फीट की मूर्ति 10 से 12 हजार रुपए की पड़ेगी, पिछली बार यही मूर्ति 8 से 10 हजार रुपए की थी।
अभी तक पांच बड़ी मूर्तियां बनाने के ऑर्डर आ चुके हैं, पर इन्हें खरीदने वाले कम रेट पर ही मूर्तियां लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मूर्तियों का 35 फीसदी से अधिक काम हो चुका है, इन पर रंग का काम उत्सव शुरू होने के 15 दिन पहले करेंगे।