scriptगणेशोत्सव: 50 हजार गणेश प्रतिमाएं तैयार, इस बार दोगुने होंगे रेट | Ganeshotsav: 50 thousand Ganesh idols ready, rates will be higher | Patrika News
ग्वालियर

गणेशोत्सव: 50 हजार गणेश प्रतिमाएं तैयार, इस बार दोगुने होंगे रेट

– 10 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 31 अगस्त से-50 फीसदी तक बढ़ गई लागत….

ग्वालियरJul 24, 2022 / 03:18 pm

Astha Awasthi

clay_images_of_god_ganesh_on_display_at_a_ganesh_chaturthi_shop.jpg

Ganeshotsav

ग्वालियर। दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरूआत इस बार 31 अगस्त को होगी। गणेशोत्सव के लिए श्रीजी की प्रतिमाएं बनाने का काम 15 दिन पहले ही शुरू हो चुका था, अब 4 इंच से एक फीट तक की 50 हजार से अधिक गणेश प्रतिमाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं। नई सड़क, जीवाजीगंज आदि क्षेत्रों में मूर्तिकार इन्हें तैयार करने में जुटे हुए हैं। मूर्तिकार झांकियों के लिए 2 से 6 फीट की प्रतिमाएं बना रहे हैं, जबकि घरों में पूजा के लिए बनने वाली 4 इंच से डेढ़ फीट तक ऊंची 5 हजार मूर्तियां बनाई जा चुकी हैं। श्रीजी की मूर्तियां बनाने वालों का कहना है कि इस बार इनकी निर्माण लागत में 50 फीसदी तक का इजाफा हो गया है।

सामान की कीमत दोगुनी इसलिए हैं महंगी

नई सडक़ पर मूर्तियां तैयार कर रहे धनीराम प्रजापति और नरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि इस साल मूर्तियां बनाने में लगने वाला सामान काफी महंगा हो गया है। मूर्तियां बनाने वाले में लगने वाली कीलें 60 रुपए से बढ़कर 120 रुपए किलो, सुतली 45 रुपए से बढ़कऱ 80 रुपए किलो, मिट्टी की एक ट्रॉली 4000-4100 हजार से बढ़कर 5500-6000 रुपए, 100 रुपए का 20 फीट का बांस अब 200 रुपए का आ रहा है। ऐसे में 6 फीट की मूर्ति 10 से 12 हजार रुपए की पड़ेगी, पिछली बार यही मूर्ति 8 से 10 हजार रुपए की थी।

अभी तक पांच बड़ी मूर्तियां बनाने के ऑर्डर आ चुके हैं, पर इन्हें खरीदने वाले कम रेट पर ही मूर्तियां लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मूर्तियों का 35 फीसदी से अधिक काम हो चुका है, इन पर रंग का काम उत्सव शुरू होने के 15 दिन पहले करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cn9jq

Hindi News / Gwalior / गणेशोत्सव: 50 हजार गणेश प्रतिमाएं तैयार, इस बार दोगुने होंगे रेट

ट्रेंडिंग वीडियो