ग्वालियर

first friendship then betrayal सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर अपहरण का प्रयास, विरोध पर किशोरी को बेल्टों से पीटा, देखें वीडियो

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सुनारों की बगिया निवासी 13 वर्षीय किशोरी अपनी चचेरी बहन (crime against woman) के साथ घोसीपुरा में रहने वाली सहेली के घर जा रही थी। अभी वह घोसीपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी कि कुछ समय पहले दोस्त बने रोहित गुर्जर ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया।

ग्वालियरNov 17, 2022 / 12:38 pm

shailendra tiwari

जिले में नाबालिगों के अपहरण की बढ़ रही घटनाए

ग्वालियर। ग्वालियर में एक 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दो युवकों ने सहेली के घर मिलने जा रही किशोरी (crime against woman) को जबरन अपने साथ ले गए। आरोपी उसे कब्रिस्तान लेकर गए। यहां पहुंचने के बाद किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसे बेल्ट से पीटा। इसी दौरान किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। (crime against woman) परिजनों को आता देख अपहरणकर्ता किशोरी को वहीं छोड़कर भाग गए। घटना बहोड़ापुर में घोसीपुरा कब्रिस्तान की है।

ऐसे सामने आई घटना
घटना का पता उस समय चला जब चचेरी बहन ने किशोरी के अगवा (crime against woman) होने की जानकारी उसके परिजन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की शिकायत पर अपहरण का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fkkb6

पढ़ें पूरा मामला
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सुनारों की बगिया निवासी 13 वर्षीय किशोरी अपनी चचेरी बहन के साथ घोसीपुरा में रहने वाली सहेली के घर जा रही थी। अभी वह घोसीपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी कि इंस्ट्राग्राम पर कुछ समय पहले दोस्त बने रोहित गुर्जर ने अपने दोस्त अंकित भदौरिया के साथ मिलकर उसका रास्ता रोक लिया। उसे जबरदस्ती (crime against woman) बाइक पर बिठा लिया। तभी उसकी चचेरी बहन ने रोकने का प्रयास किया तो, वह उसे धक्का देकर अपहरण कर (crime against woman) छात्रा को घोसीपुरा कब्रिस्तान ले गए। यहां उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। पीडि़त किशोरी ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसकी आरोपियों के साथ सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर दोस्ती हुई थी।

 

विरोध किया तो बेरहमी से पीटा
किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध (crime against woman) किया तो आरोपियों ने अपनीं बेल्ट उतारी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच छोटी बहन घर पहुंची और छात्रा को अगवा कर ले जाने की जानकारी परिजन को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी (crime against woman) धमकी देकर भाग निकले। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और दोनों बदमाश युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ अपहरण (crime against woman), मारपीट (crime against woman), एससीएसटी एक्ट (crime against woman) और अन्य धाराओं (crime against woman)में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Gwalior / first friendship then betrayal सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर अपहरण का प्रयास, विरोध पर किशोरी को बेल्टों से पीटा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.