13 दिसंबर को महिला ने की थी खुदकुशी
पुलिस के मुताबिक शहर के हजीरा गणेश कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता रंजना (बदला हुआ नाम) ने 13 दिसंबर 2021 को जहर खा लिया था। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां इलाज के दौरान रंजना की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि रंजना पहले जहां किराए पर रहती थी उसी मकान में दीपेन्द्र तोमर नाम का युवक सीमेंट एजेंसी चलाता था। क्योंकि रंजना का पति ट्रक ड्राइवर है इसलिए वो अक्सर घर से बाहर ही रहता था। पति की गैर मौजूदगी में दीपेन्द्र का घर पर आना जाना होता था जिसके कारण रंजना की उससे दोस्ती हो गई थी।
शादी के 2 महीने बाद क्रूरता की हद पार, पत्नी के गाल-हाथ पर काटा, सिर पर मारा
गलत संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव
पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि दीपेन्द्र दोस्ती का गलत फायदा उठाकर रंजना से अवैध संबंध बनाना चाहता था। आरोपी रंजना पर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था जिसके बारे में जब रंजना ने पति को बताया तो पति ने वो मकान छोड़ दिया और हजीरा इलाक में आकर किराए पर कमरा लेकर रहना लगा। लेकिन दीपेन्द्र ने इस घर को भी ढूंढ लिया और यहां आकर भी वो रंजना पर दबाव बना रहा था। वो उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देता था इतना ही नहीं आरोपी रंजना से धमकाकर एक सोने की चेन और मोबाइल भी ले चुका था। ये भी पता चला है कि जब रंजना ने जहर खाया था तो दीपेन्द्र घर के बाहर ही खड़ा था जो बाद में फरार हो गया।
देखें वीडियो- ये कैसी गुंडागर्दी ! पेशाब करने पर बुजुर्ग की पिटाई