bell-icon-header
ग्वालियर

ऑनलाइन शॉपिंग में जल्दबाजी पड़ी भारी टीचर का खाता हुआ खाली, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये छोटी सी गलती…

ऑनलाइन शॉपिंग के बाद सामान की जल्दी डिलेवरी की लालसा में शिक्षक का खाता खाली हो गया, देखें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…

ग्वालियरJan 29, 2024 / 10:29 am

Sanjana Kumar

ऑनलाइन शॉपिंग के बाद सामान की जल्दी डिलेवरी की लालसा में शिक्षक के खाते से 73 हजार 200 रु चोरी हो गया। उन्होंने तत्काल डिलेवरी के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर तलाशा था। यहां जालसाजों ने असली कंपनी के नाम पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रखा था। शिक्षक ने उस पर कॉल कर दिया। उसके बाद फ्रॉडस्टर्स ने उनका खाता खाली कर दिया।

योगेन्द्र सिंह निवासी थाटीपुर ने साइबर सेल को बताया फ्ल्पिकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। उन्हें शहर से बाहर जाना था। इसलिए सोचा कि कंपनी से संपर्क कर डिलेवरी जल्दी मंगवाई जाए। इसलिए गूगल पर कंपनी का कस्टमेयर का नंबर तलाशा। यहां धोखा खा गए। जिस नंबर पर कॉल किया वह जालसाजों का था। फरेबियों ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके सामान की डिलेवरी तुरंत करवा देंगे। झांसा देकर एक फार्म ऑनलाइन भेजा उसे भरकर ऑनलाइन वापस भेजने के लिए कहा। उसे भरने के बाद उनके खाते से 73 हजार 200 रुपया चोरी हो गया।

ये रखें सावधानी

क्राइम ब्रांच टीआइ अमरसिंह सिकरवार का कहना है लोग गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च करने की गलती करते हैं। यह गलत है। हमेशा कंपनी की वेबसाइट से ही कस्टरमेयर का नंबर लेना चाहिए। इसके अलावा अनजान लोगों की बातों में उनके द्वारा मांगी जानकारियां भेजना भी घातक होता है।

ये भी पढ़ें : देश के 4 महानगरों की तर्ज पर जगमगाएगा ग्वालियर, टूरिस्ट के लिए होगी ये नई व्यवस्था
ये भी पढ़ें : मेरे घर राम आएंगे…भजन गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगी ‘लोकरंग’ की आखिरी शाम

Hindi News / Gwalior / ऑनलाइन शॉपिंग में जल्दबाजी पड़ी भारी टीचर का खाता हुआ खाली, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये छोटी सी गलती…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.