योगेन्द्र सिंह निवासी थाटीपुर ने साइबर सेल को बताया फ्ल्पिकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। उन्हें शहर से बाहर जाना था। इसलिए सोचा कि कंपनी से संपर्क कर डिलेवरी जल्दी मंगवाई जाए। इसलिए गूगल पर कंपनी का कस्टमेयर का नंबर तलाशा। यहां धोखा खा गए। जिस नंबर पर कॉल किया वह जालसाजों का था। फरेबियों ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके सामान की डिलेवरी तुरंत करवा देंगे। झांसा देकर एक फार्म ऑनलाइन भेजा उसे भरकर ऑनलाइन वापस भेजने के लिए कहा। उसे भरने के बाद उनके खाते से 73 हजार 200 रुपया चोरी हो गया।
ये रखें सावधानी
क्राइम ब्रांच टीआइ अमरसिंह सिकरवार का कहना है लोग गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च करने की गलती करते हैं। यह गलत है। हमेशा कंपनी की वेबसाइट से ही कस्टरमेयर का नंबर लेना चाहिए। इसके अलावा अनजान लोगों की बातों में उनके द्वारा मांगी जानकारियां भेजना भी घातक होता है।