ग्वालियर

अब सिर्फ 2 घंटे 55 मिनट में पहुंच जाएंगे अयोध्या, शुरु हुई फ्लाइट, देखें टाइम टेबिल

– बेंगलुरू, दिल्ली-अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, शुरु हुई विमान सेवा- केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में हुई फ्लाइट की शुरुआत

ग्वालियरJan 16, 2024 / 08:00 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. नए साल में ग्वालियर को एक ऐतिहासिक सौगात देते हुए आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को बेंगलुरु, दिल्ली और अयोध्या से जोड़ने के लिए नयी विमान सेवा की शुरुआत की। दिल्ली से विमानों के संचालन को हरी झंडी दिखाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की आज ग्वालियर के लिए एक ऐतिहसिक दिन है जब शहर देश की राजनीतिक राजधानी ‘दिल्ली’, देश के ‘IT Capital’ बेंगलुरु और प्रभु श्री राम की नगरी ‘अयोध्या’ से जुड़ रहा है। एयर इंडिया द्वारा शुरू की जा रही यह उड़ाने, हफ्ते में सातों दिन चलाई जाएंगी ।

ये है फ्लाइट की टाइमिंग
– बेंगलुरु से सुबह 5.10 बजे चलकर ग्वालियर 7.45 बजे आएगी।
– ग्वालियर से 8.15 बजे चलकर दिल्ली 9.20 बजे पहुंचेगी।
– दिल्ली से सुबह 10 बजे चलकर अयोध्या सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी।
– अयोध्या से 11.50 बजे चलकर दिल्ली दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी।
– दिल्ली से दोपहर 1.35 बजे चलकर ग्वालियर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी।
– ग्वालियर से 3.35 बजे चलकर बेंगलुरु शाम 6.10 बजे पहुंचेगी।

 

यह भी पढ़ें

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकाराने पर कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ी पार्टी

बदलता हुआ ग्वालियर – भारत का चमकता हुआ सितारा
नई फ्लाइट की सौगात देते वक्त केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ग्वालियर को एक नया रूप दे रहे है। इंदौर और भोपाल जैसा ही ग्वालियर में भी 500 करोड़ की लागत से एक नवीन हवाईअड्डा बनाया जा रहा है। यह हवाई अड्डा भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहा है क्यूंकि इसे हम 16 महीने के रिकॉर्ड टाइम में खत्म कर अगले 10 दिनों में जनता को समर्पित करना चाहते हैं। ग्वालियर की बढ़ती हवाई कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा की 2014 तक ग्वालियर सिर्फ 2 शहरों से जुड़ा था और आज 6 शहरों से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें

Loksabha Election 2024 : नरोत्तम मिश्रा, प्रहलाद पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Hindi News / Gwalior / अब सिर्फ 2 घंटे 55 मिनट में पहुंच जाएंगे अयोध्या, शुरु हुई फ्लाइट, देखें टाइम टेबिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.