ग्वालियर

Flight: दिवाली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा, ‘मोतियों के शहर’ के लिए चलेंगी फ्लाइट्स

Flight: पांच सौ करोड़ की लागत से बने नए एयर टर्मिनल पर लगातार कम हो रही फ्लाइट के बीच अच्छी खबर है….

ग्वालियरOct 16, 2024 / 11:29 am

Astha Awasthi

Air India

Flight: फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पांच सौ करोड़ की लागत से बने नए एयर टर्मिनल पर लगातार कम हो रही फ्लाइट के बीच अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में हैदराबाद की फ्लाइट एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट के शुरू होने से ग्वालियर और आसपास के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।
हैदराबाद के लिए अभी तक अक्सर यात्री दिल्ली से ही कनेक्टिविटी फ्लाइट लेकर यात्रा करने को मजबूर है लेकिन 30 अक्टूबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी हैदराबाद की फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


यह फ्लाइट सप्ताह में दो ही दिन संचालित की जाएगी। इस संबंध में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर काशीनाथ यादव ने बताया कि अभी हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी रुचि दिखाई है। इसका फैसला कंपनी से बात करने के बाद हो जाएगा।

जुलाई से चल रही है फ्लाइट बंद

हैदराबाद के साथ अहमदाबाद और इंदौर की फ्लाइट जुलाई से बंद चल रही है। इसके चलते इन तीनों ही शहरों के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर से हैदराबाद की फ्लाइट शुरू होने से दो अन्य बंद फ्लाइट चलने की भी आस बनी हुई है।

Hindi News / Gwalior / Flight: दिवाली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा, ‘मोतियों के शहर’ के लिए चलेंगी फ्लाइट्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.