ग्वालियर

ग्वालियर पुलिस व ग्रामीणों के बीच जमकर फायरिंग, दहशत में लोग

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: आरोपी को पकडऩे आई थी ग्वालियर पुलिस

ग्वालियरJan 20, 2020 / 02:23 pm

monu sahu

ग्वालियर पुलिस व ग्रामीणों के बीच फायरिंग, दहशत में लोग

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले के हजीरा थाना क्षेत्र में हुए प्रोपर्टी डीलर पंकज सिकरवार के मर्डर के मामले में जेल में बंद आरोपी सोनू तोमर निवासी रूअर के भाई गब्बर तोमर को पकडऩे हजीरा पुलिस रूअर गई थी। वहां ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जीप चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से गब्बर सिंह तोमर घायल हो गया है। उधर गोली चलने के बाद पुलिस भाग गई। घायल को परिजन अंबाह अस्पताल ले गए, वहां से कहीं निजी अस्पताल में ले गए। उधर पुलिस जिला अस्पताल मुरैना में इंतजार कर रही थी, घायल यहां आएगा। घटना रविवार शाम 5:30 बजे की है।
सेना भर्ती : 69500 अभ्यर्थियों में से इतने हुए सिलेक्ट, अब गुजरना होगा इस परीक्षा से

पुलिस के अनुसार हजीरा पुलिस पार्टी जैसे ही रूअर गांव गब्बर तोमर को पकडऩे पहुंची तभी ग्रामीण रामू तोमर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस का मानना है,रामू भी सोनू का साथी हो सकता है। उसने पुलिस पार्टी पर जीप चढ़ाने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों के हावी होते देख ग्वालियर पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान सोनू तोमर का भार्ई गब्बर तोमर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई जो गब्बर के पैर व कंधे में लगी।
राम मंदिर निर्माण को लेकर जुटे संत, बोले निर्मोही अखाड़े के हाथ से हो मंदिर का निर्माण

अस्पताल पहुंचा फोर्स
गब्बर को घायल अवस्था में देखकर ग्रामीण लामबंद हो गए, पुलिस पर हावी होने लगे। पुलिस किसी तरह बचकर गांव से भाग गई। घायल गब्बर को परिजन अंबाह अस्पताल ले गए। वहां से उसे मुरैना रैफर कर दिया। पुलिस को लगा, वह जिला अस्पताल आ रहा है इसलिए एफएसएल अधिकारी, स्टेशन रोड व सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए। काफी इंतजार किया लेकिन वह नहीं आया। परिजन उसे किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने ले गए। रूअर में तनाव का माहौल है। जब मुरैना जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स पहुंच गया तब एसडीओपी अंबाह थाने पर पहुंच सके।
गब्बर पर 5000 का इनाम, 17 मामले दर्ज
गब्बर के विरुद्ध मुरैना एसपी की तरफ से 5000 का इनाम घोषित है। गब्बर के विरुद्ध 17 मामले पुलिस में दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास के ही 3 मामले हैं। चोरी और रंगदारी वसूली, हवाई फायर के भी मामले दर्ज हैं।
जीप चढ़ाने का प्रयास

पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव ने बताया कि ग्वालियर हजीरा पुलिस प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की हत्या के मामले में गब्बर तोमर को पकडऩे रूअर गई थी। वहां सोनू ने पुलिस पार्टी पर जीप चढ़ाने का प्रयास किया, फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी जिससे गोली लगने से गब्बर घायल हो गया है। उसको इलाज के लिए परिजन कहीं ले गए हैं।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर पुलिस व ग्रामीणों के बीच जमकर फायरिंग, दहशत में लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.