ग्वालियर

VIDEO : रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में लगी आग,लोगों में मचा हड़कंप

VIDEO : रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में लगी आग,लोगों में मचा हड़कंप

ग्वालियरJun 10, 2018 / 02:46 pm

monu sahu

VIDEO : रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में लगी आग,लोगों में मचा हड़कंप

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम के बीच में लगे बिजली के पैनल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से शनिवार शाम को 5.30 बजे आग लग गई,इससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और यात्री इधर-उधर भागने लगे। आग से भयंकर धुआं फैल गया,जिसे देखकर आरपीएफ टीआइ और कई जवान मौके पर पहुंच गए। आग लगते ही वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम में अंधेंरा हो गया।
यह भी पढ़ें

MP में यहां बन रहा है अंतरराष्ट्रीय खेल गांव, 12 कोर्ट में होंगे विभिन्न गेम



आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर रेलवे कर्मचारियों ने फायर सिस्टम के माध्यम से ड्राइ पाउडर डालकर आग को बुझाया। आग को बुझाने में करीब दो घंटे से भी अधिक समय लग गई।

यह भी पढ़ें

प्रदेश में यह कोर्स केवल ग्वालियर में, देश-विदेश के स्टूडेंट्स लेते हैं एडमिशन



वहीं आग की सूचना मिलते ही अन्य अफसरों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई था कि क्योकि मई माह में ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एपी एसी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। जिसमें दो डिब्बे पूरी तरह से जल गए थे।
यह भी पढ़ें

प्री-मानसूम से शहर तरबतर,ढाई घंटे में 26.8 एमएम बारिश,देखें वीडियो



ज्यादा था लोड
गर्मी बढ़ते ही रिटायरिंग रूम में लगे एसी और कूलरों के अधिक चलने से लोड बढ़ गया है, इसका असर बिजली के पैनल बॉक्स पर पड़ा। संभवत: आग इसी कारण से लगी होगी। आग पर पन्द्रह से बीस मिनट में काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें

Breaking : एटीएम में कैश भरने वाले भी कर रहे है ठगी,उड़ाए 36 लाख,कहीं आप का पैसा तो नहीं निशाने पर

वेटिंग रूम से भागे यात्री
इस हादसे को देखकर प्लेटफॉर्म एक के जनरल वेटिंग रूम में बैठे कई यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ भाग गए। आग बुझने के बाद भी वहां पर अंधेरा होने से यात्री काफी देर तक वहां नहीं गए।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : तेंदुए ने युवक पर किया हमला,लोगों में मची भगदड़,कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

आग की लपटे उठने लगी

यात्री राधेश्याम ने बताया कि वह वेटिंग रूम में बैठा हुआ था तभी अचानक जोर से आग की लपटे उठने लगी जिसे देखकर वह भी डर गया और मौके से भाग खड़ा हुआ,उसके साथ ही अन्य लोग भी वहां से भाग गए।

Hindi News / Gwalior / VIDEO : रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में लगी आग,लोगों में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.