ग्वालियर

MP अजब है ! मरे हुए किसान के नाम पर लोन लेकर अधिकारी खाते रहे माल, जांच में खुली पोल

financial scam: ग्वालियर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था में अधिकारियों ने एक मृत किसान के नाम पर 31,000 रुपये का कर्ज लिया। पुलिस की जांच के बाद हुआ खुलासा।

ग्वालियरJan 13, 2025 / 05:48 pm

Akash Dewani

financial scam: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। भितरवार इलाके में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बनवार से किसानों के नाम पर बड़ा वित्तीय घोटाला हुआ है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर लाखों रुपये के लोन स्वीकृत किए और उसके पैसे का गबन कर लिया। यह मामला तब गंभीर हो गया जब यह पता चला कि उन किसानों में एक मृतक किसान का नाम भी शामिल जिसके नाम पर अधिकारियों ने 31,000 रुपये का लोन लिया गया।

आवाज उठाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

इस गबन की शिकायत किसानों ने सात महीने पहले की थी, लेकिन इसे विभागीय स्तर पर दबा दिया गया। इसके बाद 26 जून को ग्वालियर में प्रमुख सचिव की बैठक में यह मामला सामने रखा गया। इस बैठक में जांच के आदेश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने संभागीय बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया, जिसके बाद प्रमुख सचिव ने कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
ये भी पढ़े- वन विभाग की टीम पर हमला, खनन माफिया के लोगों ने किया पथराव

घोटाले की जांच में हुआ खुलासा

घोटाले की जांच चार सदस्यीय टीम ने की। जांच में सामने आया कि कुल 4.5 लाख रुपये से अधिक की हेराफेरी की गई है। आरोपियों में बनवार संस्था के पूर्व प्रबंधक बालकृष्ण चौबे, सहकारी बैंक शाखा आंतरी के पूर्व प्रबंधक हीरालाल साहू, पर्यवेक्षक गंगा सिंह ठाकुर और कैशियर भगवती प्रसाद पाराशर शामिल हैं। कुल 25 किसानों ने शिकायत की थी कि उनके नाम पर लोन लेकर नोटिस भेजा गया, जबकि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं। जांच में यह भी पाया गया कि मृतक किसान के नाम पर लोन स्वीकृत किया गया और चार अन्य किसानों का बकाया छुपाया गया।
ये भी पढ़े- बड़ी खबर: बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक पर तलवार-फरसे से किया हमला, मची सनसनी

प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत

एडिशनल कलेक्टर अंजू अरुण ने इन शिकायतें को सही बताया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि यह गबन और बड़े स्तर का हो सकता है। 12-13 किसानों के हस्ताक्षरों की विशेषज्ञ जांच कराई जा रही है। संभव है कि और भी मामले सामने आएं।

Hindi News / Gwalior / MP अजब है ! मरे हुए किसान के नाम पर लोन लेकर अधिकारी खाते रहे माल, जांच में खुली पोल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.