यह भी पढ़ेंः पापा की आंख और जबड़ा निकालना पड़ा, बेटी ने सीएम से कहा- इंजेक्शन दिलवा दो
सोनू सूद बोले- एक जिंदगी बदलने की कोशिश कीजिए, हजार कब बदल देंगे पता नहीं चलेगा
ग्वालियर की 19 साल की इस बेटी ने अपने पिता की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मदद मांगी थी। रेणु का वीडियो मंगलवार शाम को वायरल हो गया। देर शाम को ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट के जरिए रेणु के पिता के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) और ज्योतिरादित्य (jyotiraditya m scindia) ने सुनी या नहीं सुनी, लेकिन फिल्म अभिनेता सोनू सूद तक यह बात जरूर पहुंच गई। सोनू ने तत्काल वीडियो कॉल के जरिए ग्वालियर की रेणु शर्मा से बात की और उनके पिता के हालचाल लिए और इंजेक्शन दिलाने का वादा किया।
यह भी पढ़ेंः
Real Hero: फिल्म एक्टर सोनू सूद ने की मदद, अपने पैरों पर खड़ा हो गया यह युवक
विधायक के ट्वीट के बाद फिल्म स्टार सोनू सूद ने मुंबई में फंसे लोगों को भेजा MP, इस तरह आए यात्री
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में
रेणु के पिता ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए हैं। उनकी तीन सर्जरी हो चुकी है। उनकी एक आंख निकालना पड़ी है और ऊपर का जबडा भी निकाला जा चुका है। रेणु के पिता राजकुमार शर्मा एक व्यवसायी हैं और उन्हें लिपोसोमल एमफोटेरेसिन g-50g bg इंजेक्शन की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः