बताया जा रहा है कि, दो युवकों के बीच मारपीट की ये घटना शहर के झांसी रोड थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चंद्रबदनी नाका की है, जहां लोडिंग वाहन और ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी टकराने की मामूली टक्कर को लेकर विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा कि, दोनों तरफ से लात-घूसे चलने लगे। दोनों युवकों के बीच घमासान कितना जोरदार हो रहा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, मारपीट करने वाले लोडिंग वाहन चालक के कपड़े तक फट गए थे।
यह भी पढ़ें- हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
मारपीट के दौरान सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आगे आकर बीच बचाव कराने का प्रयास भी किया, लेकिन मारपीट करने वाले दोनों लोगों ने किसी की न सुनी। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। बताया दा रहा है कि, दोनों चालकों से देर रात तक पूछताछ के लिए रोके रखा। फिलहाल, दोनों युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।