शनिवार शाम 5 तक आएगी रिपोर्ट
अब तक ग्रीन जोन में रहे भिण्ड जिले में एक ही परिवार की देवरानी, जेठानी तथा बेटी के अलावा दामाद में भी कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा मेंहदवा एवं मेंहदौली गांव सहित जिले के अन्य हिस्सों से 140 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें 11 लोगों के कोविड-19 सैंपल भी लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार शाम 5 बजे तक प्राप्त होने की उम्मीद है।
मेंहदौली व मेहदवा गांव को किया सील
गोरमी सर्कल अंतर्गत मेंहदौली गांव के बगिया मोहल्ले में करीब 100 लोगों की आबादी को सील कर गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे और थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने शुक्रवार सुबह 11 बजे गांव को सील कराने की कार्रवाई की।
खतरनाक साबित हो सकती है
इसी प्रकार रौन के मेंहदवा एवं भिण्ड के सरोज नगर को सील किया गया है। मेंहदवा में गांव के रास्तों को सील कर दिया है। अभी कुल 107 कोविड-19 सैंपल की आई 86 जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। यही वजह है कि भिण्ड जिला ग्रीन जोन में शामिल है, लेकिन यदि शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए कोविड-19 के 11 सैंपल में से एक की भी पॉजिटिव आती है तो खतरनाक साबित हो सकती है।