fertilizer tokens : ग्वालियर के डबरा में डीएपी खाद को लेकर किसानों के बीच मारामारी। 15 दिन बाद डीएपी खाद आई वितरण को लेकर गोदाम पर किसानों का हंगामा। पुरुष किसानों द्वारा महिला किसानों के साथ धक्का मुक्की करने को लेकर विवाद हुआ।इसके बाद देहात थाना से टोकन काटे गए। 100 लोगों को टोकन काटने के बाद भी खाद नहीं बांटा गया। देहात थाना से टोकन कटने के बाद जब किसान डीएमओ गोदाम पर पहुंचे तो वहां कर्मचारियों ने खाद नहीं बांटा और किसानों को देहात थाना लौटा दिया जिसे लेकर किसान आक्रोषित हो गए। खाद को लेकर लंबी लाइन लग गई। अधिकतर किसान रात 8:00 बजे से गोदाम पर लाइन लगाए हुए खड़े थे। गोदाम पर हंगामा की शिकायत मिलने पर तहसीलदार पहुंचे । देहात थाना से टोकन काटने की व्यवस्था की गई। लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला और लंबी लाइन लगी रही। 350 मीट्रिक टन डबरा को खाद मिला है जो की 15 दिन बाद आया है।
ग्वालियर•Nov 21, 2024 / 06:02 pm•
Akash Dewani
Hindi News / Videos / Gwalior / खाद का टोकन लेने को लेकर भीड़ गए अन्नदाता, महिला किसानों के साथ हुई धक्का-मुक्की