ग्वालियर

डेढ़ साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में है ये नन्हा ‘अटल’, अटल बिहारी वाजपेयी की फेवरेट मिठाई का चखा स्वाद

Entertainment: एंड टीवी शो अटल में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभाने वाले आयुध भानुशाली और उनकी मां कृष्णा वाजपेयी बनी नेहा जोशी ग्वालियर में मनाई अटल शो की सालगिरह , पत्रिका के साथ शेयर किए अनुभव…

ग्वालियरDec 13, 2024 / 03:44 pm

Sanjana Kumar

Entertainment: एंड टीवी के शो अटल में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल कर रहे लीड एक्टर 12 वर्षीय आयुध भानुशाली और उनकी मां कृष्णा देवी वाजपेयी का रोल कर रहीं नेहा जोशी ने गुरुवार को पत्रिका के साथ बातचीत की। वह बुधवार को शहर पहुंचे, उन्होंने अटल शो की सालगिरह के अवसर पर वाजपेयी की जन्मस्थली का भ्रमण किया। उन्होंने बताया उनका शहर का अनुभव यादों से भरा रहा।
यहां उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को और अधिक जानने का मौका मिला। उन्होंने शो के किरदार के अनुसार वेश भूषा में शहर का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने वाजपेयी के पैतृक घर में बनी सार्वजनिक लाइब्रेरी और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, अचलेश्वर मंदिर के भ्रमण के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की पसंदीदा मिठाई लड्डू का स्वाद लिया।
बातचीत में नन्हे भानुशाली ने बताया उन्होंने शो में भी वैसा ही घर दिखाने की कोशिश की है जैसा कि उनका यहां असली घर है। वाजपेयी की जन्मस्थली पर शो अटल की सालगिरह मनाना उनके प्रति एक श्रद्धांजलि थी। उन्होंने बताया वह 1.5 साल की उम्र से इस इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने कहा उन्हें यह प्रेरणा अपनी मां से मिली।
पहले उन्हें फोटो शूट का शौक था जिसके बाद उन्होंने भी इसमें काम किया। उसके बाद उन्हें एड और लीड सीरियल में भी काम करने का मौका मिला। और अब तक वह 3 सीरियल में काम कर चुके हैं जिसमें उनकी मां का रोल नेहा जोशी ने ही निभाया। जिसके कारण उनका संबंध मां-बेटे जैसा ही बन गया है। वह पिछले 6 साल से एक साथ काम कर रहे हैं।

सीखा…एक महिला का मजबूत होना परिवार के लिए कितना आवश्यक

मां का रोल कर रहीं जोशी ने कहा उन्होंने वाजपेयी के घर परिवार, उनके व्यक्तित्व, उनके बचपन को जानने पर जोर दिया है। अपने किरदार के बारे में समझने का प्रयास किया और उसे अपने आचरण में ढालने की कोशिश की। उन्होंने कहा लगभग 100 साल पहले जो परेशानी लोगों को उठानी पढ़ती थी खासकर महिलाओं को उनके बारे में जानने का मौका इस शो से मिला। उन्होंने कहा पहले समाज के लिए कई सीमाएं थी जब ब्रिटिश शासन था जो कि संकट के रूप में भारत पर छाया हुआ था और उस समय समाज की परंपराओं को समझने की कोशिश की।
उन्होंने कहा एक महिला का परिवार में कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है और उस महिला का मजबूत होना एक परिवार के लिए कितना जरूरी होता है यह इस शो के माध्यम से सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा वाजपेयी का जीवन जिन गलियों और जगहों पर बीता वहां खासकर उनके जन्म के महीने में जाना बेहद पसंद था। उन्होंने कहा वाजपेयी की मां की भूमिका निभाने में उनके बारे में बचपन की कई अनकही बातें पता चलीं।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने की आत्महत्या, कमरे में बंद कर खुद को मारी गोली

ये भी पढ़ें: Gwalior Weather Alert: सर्दी का कहर, स्कूलों का समय बदला, यलो अलर्ट जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / डेढ़ साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में है ये नन्हा ‘अटल’, अटल बिहारी वाजपेयी की फेवरेट मिठाई का चखा स्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.