
सिंधिया समर्थक मंत्री ने कही इस्तीफा देने की बात, जानिये क्या मामला
ग्वालियर. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को किला गेट पहुंचे, उनके आते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, उन्होंने अपनी समस्या मंत्री को सुनाई तो उन्होंने भी लोगों को समझाते हुए ये बात कही है।
आपको बतादें कि एक दिन पहले ही स्थानी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 15 मकान और कई दुकानों को तोड़ दिया था, इसके बाद उन्हें लगा कि जनता नाराज होगी, इसी के चलते वे सोमवार को किला गेट पहुंचे और आमजन को समझाने लगे, लोग उनकी बातें भी सुनते जा रहे थे और खुद की पीड़ा भी बता रहे थे। वे काफी देर तक किला गेट पर रूके। आईये जानते हैं उन्होंने यहां पर क्या कहा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया समर्थक मंत्री है, उनके सोमवार को किला गेट पहुंचते ही लोगों की भीड़ लग गई, वे यहां लोगों को समझाने पहुंचे थे, उन्होंने कहा अगर आप लोगों को लगता है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर निकम्मा है, आप लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, तो मैं क्षत्रिय बालक हूं, आप लोग अगर कहेंगे तो प्रद्युम्न सिंह तोमर रिजाइन दे देगा, अपनी कुर्सी से अलग हो जाएगा, मुझे तोडफ़ोड़ पर कुछ नहीं कहना, आप लोगों को अगर लगता है, तो आप मुझे पत्थर मारिए, लाठी चलाइए जो करना है करिए, लेकिन मैं वही करूंगा, जिसमें जनता का हित होगा, यह मेरा कोई चुनावी भाषण नहीं है।
Published on:
14 Nov 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
