ग्वालियर

एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट, कनेक्शन का तरीका बदला

Electricity Connection: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध किया है। बिजली उपभोक्ताओं को अब राहत मिलेगी …..

ग्वालियरJan 02, 2025 / 10:40 am

Astha Awasthi

Electricity Connection

Electricity Connection: एमपी में नए साल में एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं। अब बिजली विभाग ने नई खुशखबरी दी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में यह सौगात दी है। लोग अब एमपी ऑनलाइन से भी ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे।
इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध किया है। बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एमपी ऑनलाइन के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित किया है।

ये भी पढ़ें: नया नियम- 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मिलेगी

अब एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन करने पर नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन, पूर्व से विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन इत्यादि की सुविधा भी इसके माध्यम से मिलने लगेगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल एवं निदेषक (वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्रीमती स्वाति सिंह एवं एम.पी.ऑनलाइन के बिजनेस हेड श्री संदीप राजपाल द्वारा कंपनी मुख्यालय में अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।

Hindi News / Gwalior / एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट, कनेक्शन का तरीका बदला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.