scriptबिजली बिल नहीं चुकाने पर कंपनी सख्त, सोशल मीडिया पर शेयर की बकायादारों की लिस्ट | electricity bill dues defaulters name address list shared on social media by company | Patrika News
ग्वालियर

बिजली बिल नहीं चुकाने पर कंपनी सख्त, सोशल मीडिया पर शेयर की बकायादारों की लिस्ट

Electricity Bill Dues: बिजली बिल के बकायादारों को लेकर बिजली कंपनी ने शुरू की सख्ती, कंपनी वेबसाइट समेत सोशल मीडिया पर शेयर कर रही बकायदारों के नाम और पते की लिस्ट, हर सोमवार अपडेट हो रही बकायादारों की सूची…

ग्वालियरDec 07, 2024 / 11:24 am

Sanjana Kumar

electricity bill dues
Electricity Bill Dues NameList: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्वालियर जिले के ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है। कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की गई है।
इन बकायादारों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं के क्षेत्रवार देखा जा सकता है। लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया है।

Electricity bill due name list
बिजली कंपनी द्वारा सूची प्रति सोमवार अपडेट की जा रही है, जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उनके नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं। यदि बकाया जमा नहीं तो नाम प्रदर्शित होते रहते हैं। अब ऐसे बड़े बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Hindi News / Gwalior / बिजली बिल नहीं चुकाने पर कंपनी सख्त, सोशल मीडिया पर शेयर की बकायादारों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो