निगम व विद्युत अफसरों ने बताया कि आईएसबीटी पर 40 बसों के लिए बनने वाले चार्जिंग स्टेशन के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 600 मीटर का एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें 23 लाख 42 हजार में 33 किमी का 1700 एवीएम का काम किया जाएगा और बसों को चार्ज करने के लिए 63 लाख 9 हजार रुपए का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा।
दो एकड़ में बन रहा चार्जिंग स्टेशन
स्मार्ट सिटी मल्लगढ़ा व ट्रिपल आईटीएम के पास 25 एकड़ पर 60 करोड़ की लागत से आईएसबीटी बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में चार्जिंग स्टेशन शामिल नहीं थे। इनके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अनुसार दो एकड़ में पीएमई बस सेवा के लिए अधिकृत की गई है। यहां 40 ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। आईएसबीटी में 40 बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का एस्टीमेट तैयार कर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। वहां से अनुमति मिलते ही चार्जिंग स्टेशन को चालू कराया जाएगा।- अमन वैष्णव आयुक्त नगर निगम