घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आई है। यहां पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में न बीच सड़क पर अपना वाहन अड़ाकर हंगामा करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया, जब सामने के वाहन चालक समेत आसपास के लोगों ने उससे स्कूटर साइड में करने को कहा तो उन्हें वर्दी की हेकड़ी दिखाने लगा। उसकी हरकत को लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड किया तो उसने एक युवक से उसका फोन छीन लिया। बाद आसपास के लोगों के कहने पर पुलिसकर्मी ने य़ुवक का मौबाइल लौटाया।
यह भी पढ़ें- Weather Alert : दो सिस्टमों ने बिगाड़ा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, इतने दिन खराब रहेगा मौसम
ऐसा था घटनाक्रम
घासमंडी में सोमवार रात को पुलिसकर्मी की हरकत से लोग सकते में आ गए। पुलिसकर्मी वर्दी में और नशे में था। स्कूटर से घासमंडी से निकल रहा था। इसी सड़क पर मरीज को उसके परिजन कार से इलाज के लिए ले जा रहे थे। सिपाही ने उनकी कार के सामने स्कूटर अड़ा दी। कार चालक ने उसे रास्ता छोड़ने को कहा तो नशे में धुत सिपाही ने हेकड़ी दिखाते हुए कहा कि, वो अपनी कार साइड से निकालें वो बीच से नहीं हटेगा।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में 11 महीने में हुए 956 साइबर अपराध, ऑनलाइन खामियों के चलते हुई लाखों की ठगी
पुलिसकर्मी की पहचानकर लिया जाएगा एक्शन- एसपी
नशे में धुत सिपाही को इस तरह की हरकत करते देख मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मोबाइल फोन में सिपाही की हरकत रिकार्ड की तो उसने एक युवक का फोन भी छीन लिया। बाजार में लगे सीसीटीवी में उसकी सारी करतूत रिकार्ड हो गई। मामले को लेकर एसपी अमित सांघी ने बताया कि, पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।