ग्वालियर। होली पर मायके आई नवविवाहिता ने परिवार से नजरें बचाकर बाथरूम में फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा। इसमें लिखा है 10 लाख रुपए दहेज के लिए ससुराल में उसे पीटा जाता है। मायके वालों को बता चुकी हूं, पति नशे की दवाएं खिलाकर वीडियो बनाता है। विरोध करने पर पीटता है। प्रताडऩा को और सहन नहीं कर सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं। पुलिस ने बताया लखेरा गली में सराफा कारोबारी नरेन्द्र वर्मा की बेटी दुर्गेश नंदनी (23) ने सोमवार दोपहर को घर की चौथी मंजिल पर बाथरूम के गेट से फांसी लगा ली। नंदनी काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकली तो छोटी बहनें उसे देखने गईं। नंदनी का शव दरवाजे से लटका था। परिजन ने पुलिस को बताया नंदनी की शादी 17 जनवरी को आगरा निवासी हिमांशु वर्मा से की थी। बेटी ससुराल में खुश रहे इसलिए करीब हैसियत से ज्यादा नकदी और सामान दहेज में दिया। लेकिन फिर भी ससुराल में नंदनी को और दहेज लाने के लिए तंग किया जाता। पति हिमांशु उसे नशे की गोलियां खिलाकर अश्लील वीडियो बनाता, नंदनी मना करती तो उसे पीटता। उसे धमकी दी जाती मायके से 10 लाख रुपए और लाए नहीं तो ससुराल में नहीं रह सकेगी। एक महीने तक नंदनी ने किसी तरह जुल्म सहन किए। होली का त्योहार मानने के लिए 17 फरवरी को मायके आई थी। शव के पास मिला सुसाइड नोट पुलिस का कहना है नंदनी खुदकुशी के लिए ही चौथी मंजिल पर गई थी। फांसी लगाने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा। वह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी लिखी थी इसलिए हिंदी कम लिखना जानती थी। सुसाइड नोट भी उसने अंग्रेजी के शब्दों में हिंदी भाषा में लिखा है। सिर में चोट, शव के पास खून नंदनी के माथे पर चोट का निशान और शव के पास खून भी मिला है। आंशका है फांसी लटकते समय दुर्गेश के सिर में चोट लगी होगी। जो जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। हैंडराइटिंग मिलान “नंदनी के शव के पास सुसाइड नोट मिला है उसकी हैंडराइटिंग मिलान करने के लिए कहा गया है। क्योंकि नंदनी का ससुराल से विवाद सामने आया है।” आनंद पाण्डेय, फॉरेसिंक चिकित्सक जांच में स्थिति स्पष्ट होगी “सुसाइड केस की जांच की जा रही है। नंदनी ने खुदकुशी क्यों की मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में लिखी बातों को भी परखा जा रहा है।” वायएस रघुवंशी, सीएसपी ग्वालियर