शहर के पॉश इलाके की गार्डन होम सोसाइटी (garden home society) का यह मामला है। यह सोसायटी कवर्ड कैंपस में है। मंगलवार सुबह 11 बजे फ्लैट नंबर 322 के बेडरूम में दोनों के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि दोनों का गला घोटकर या तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई होगी। मृतक इंदु पुरी (72) साल की हैं और उनकी बेटी रीना भल्ला की उम्र 55 साल की बताई जा रही है। मृतक इंदु पुरी की दो बेटियां हैं, एक रीना भल्ला और दूसरी डॉली है, जो पास ही में रहती है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के रिश्तेदार भी सोसायटी में पहुंच गए हैं।
मेड ने सबसे पहले बताया
मामले का पता उस समय चला जब उस घर में काम करने वाली मेड वहां पहुंची। दरवाजा खुला था। भीतर घुसते ही डरावना मंजर देख वो चीखने लगी। मां का शव बेड पर और बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो पूरी हाउसिंग सोसायटी में दहशत फैल गई। घटना के बाद से ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, एसपी धर्मवीर सिंह और फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव अपनी टीम के साथ सोसायटी में पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किसी से विवाद भी नहीं था
मृतक इंदु पुरी की इसी सोसायटी में एक किराना दुकान है, जहां से वे होम डिलीवरी का भी व्यवसाय करती है। मृतक का किसी से कोई विवाद भी नहीं था, लेकिन उनकी हत्या से सभी हैरान हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि तीन-चार बार इसी परिसर में चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। फिलहाल उनसे जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को ढूंढ लिया जाएगा। हत्यारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों के लिए टीमें भेजी गई हैं। क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस भी सर्चिंग में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मौत से पहले हुआ संघर्ष
मां-बेटी की लाश फ्लैट नंबर 322 में मिली है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद दोनों की हत्या कर दी। दोनों ने मौत से पहले बदमाशों से काफी संघर्ष भी किया था। मकान के भीतर का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह भी हो सकता है कि बदमाश लूटपाट के इरादे से दाखिल हुए होंगे, और इसी दौरान विरोध करने पर दोनों की हत्या कर दी गई। जबकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है।