ग्वालियर। कमीशन के चक्कर में निजी स्कूल प्रबंधन निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें चलाते हैं। यह किताब मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम और एनसीईआरटी से कई गुना महंगी होती है। यहां तक कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की किताबों से पहली कक्षा की किताबें महंगी हैं। इसके बावजूद प्रशासन इनके खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई करने से कतरा रहा है। यह भी पढ़ें-मंगाया था मोबाइल आ गए भगवान “स्कूल प्रबंधन निजी प्रकाशकों के साथ सांठगांठ कर महंगी किताबें चलाते हैं, जबकि एनसीईआरटी की किताबें महज 50 रुपए से कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हैं। प्रशासन को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए, जिससे अभिभावकों की जेब पर अनावश्यक भार न पड़े।” सुधीर सप्रा, अध्यक्ष ऑल इंडिया पैरंटस एसोसिएशन यह भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं का समय पर रिजल्ट आना मुश्किल जानिये क्यों? पहली कक्षा विषय – कीमत अंग्रेजी – 350 हिन्दी वर्णमाला – 255 स्पेलिंग मास्टर – 280 राइटिंग लर्नर – 300 एमबीबीएस विषय – कीमत हेंडबुक ऑफ एस्टॉलोजी – 100 हैंडबुक ऑफ जनरल एनाटॉमी – 90 इसेंसियल ऑफ ह्यूमन एनाटॉमी – 230 मेडिकल जेनेटिक्स – 40 यह भी पढ़ें- बिजली बंद फोन तक नहीं उठाते कर्मचारी 20 से 30 प्रतिशत तक कमीशन निजी स्कूल प्रबंधन प्रकाशकों के साथ सांठगांठ कर विद्यालय में जानबूझकर महंगी किताबें पाठ्यक्रम में शामिल करते हैं। इसके एवज में स्कूल प्रबंधन बाकायदा 20 से 30 प्रतिशत तक कमीशन वसूलते हैं, जो किताब 100 से 150 रुपए में आसानी से मिल सकती है, वह कमीशन के चक्कर में 250 से 300 रुपए तक अभिभावकों को मिलती है। यह भी पढ़ें- इस खूंखार डकैत ने लगाई RTI, पूछा जेल में क्या मिलती हैं सुविधाएं आलम यह है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की किताब तक 80 से 180 रुपए तक आसानी से मिल जाती है, लेकिन पहली कक्षा की किताबें 450 रुपए तक में मिल रही हैं। अभिभावक को पहली कक्षा के कोर्स के लिए ढाई से तीन हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता है। एनसीईआरटी की किताबों की बात करें तो पहली से आठवीं तक की सभी विषयों की किताब 50 रुपए या इससे कम कीमत की हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन जानबूझकर इन किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं करते।