ग्वालियर

एमपी मेें मंदिर पर बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला कर खदेड़ा, एसआई घायल

Dispute over Bajrang Bali temple in Hajira police station area of ​​Gwalior ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके में बजरंग बली मंदिर पर विवाद

ग्वालियरOct 20, 2024 / 10:37 am

deepak deewan

Dispute over Bajrang Bali temple in Hajira police station area of ​​Gwalior

मध्यप्रदेश में मंदिरों पर बवाल का दौर जारी है। प्रदेश के ग्वालियर में इस मुद्दे पर फिर हंगामा हो गया। मंदिर में पूजा पाठ रोक देने पर विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस पर हमले से एक एसआई घायल हो गया है। इस मामले में एक महिला और उसके पुत्र व पुत्री पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ग्वालियर शहर में हजीरा थाना इलाके में देर रात मंदिर पर विवाद हो गया। मौके पर गई पुलिस पर कुछ लोगोें ने हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में एक एसआई को चोटें आईं। हमला करनेवाली महिला और उसके बेटे व बेटी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : 9 महीने का एरियर काटकर होगी महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी! एमपी में डीए पर बड़ा अपडेट

हजीरा क्षेत्र मेें देर रात बजरंग बली मंदिर के पास विवाद हो गया। पुलिस पहुंची तो एक परिवार ने उनपर हमला कर दिया। इससे एसआई हरेंद्र भदोरिया घायल हो गए। इसके बाद विमला नरवरिया, रामलाल नरवरिया, श्यामलाल नरवरिया और विमला की बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मंदिर पर पूजा पाठ करने से रोक-टोक पर लाल सिंह से विवाद हो रहा था। पुलिसकर्मी मामला सुलझाने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Gwalior / एमपी मेें मंदिर पर बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला कर खदेड़ा, एसआई घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.